ठंड में भी ठप्प ना होगा फैशन, सर्दियों में 7 तरह से पहनें साड़ी
Other Lifestyle Nov 28 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
मैचिंग ओपन स्वेटर
सर्दियो में साड़ी पहनना चाहती हैं और ठंड से भी बचना है, तो आप साड़ी के साथ स्वेटर पहन सकती हैं। मार्केट में अलग-अलग डिजाइन के कई स्वेटर मौजूद हैं। आप मैचिंग में ओपन स्वेटर चुनें।
Image credits: social media
Hindi
हाईनेक के साथ पहनें साड़ी
आप अपनी पसंद के हिसाब से कई अलग-अलग कलर के हाईनेक खरीद सकती हैं। साड़ी के साथ हाईनेक स्वेटर पहनने से आप काफी स्टाइलिश भी लगेंगी और सर्दी से भी बची रहेंगी।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग जैकेट के साथ करें पेयर
सर्दियों में आप किसी पार्टी या फंक्शन में जा रही हैं तो ठंड से बचने के लिए साड़ी के ऊपर लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकती हैं। आप हैवी ईयररिंग्स और नेकपीस भी पहनकर स्टनिंग लुक पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
साड़ी के साथ पहनें ओवरकोट
साड़ी के साथ ओवरकोट पहनकर आप अलग ही स्वैग क्रिएट कर सकती हैं। इसे पहनने से आप बेहद खूबसूरत और फैशनेबल लगेंगी और ठंड से भी बची रहेंगी।
Image credits: social media
Hindi
साड़ी को डेनिम जैकेट संग करें पेयर
अगर आप सर्दियों में साड़ी पहन रही हैं, तो स्टाइलिश लगने के साथ ही ठंड से बचना भी काफी जरूरी है। ऐसे में आप साड़ी के साथ तापसी की तरह डेनिम जैकेट संग भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्लेजर, बेल्ट और साड़ी का कमाल
इस सीजन में आप सर्दी की चिंता किए बिना साड़ी के साथ इस तरह से ब्लेजर को पेयर कर सकती हैं। साथ ही स्टाइलिश लुक के लिए पर मैचिंग बेल्ट भी कैरी करें। इससे आपको शानदार लुक मिलेगा।