Hindi

ठंड में स्किन का हो गया है कबाड़ा तो इस तरह मेंटेन करें सॉफ्टनेस

Hindi

हार्श क्लींजर को कहे ना

सर्दियों के दौरान केमिकल वाले क्लींजर स्किन को और ज्यादा ड्राई बना सकते हैं। ऐसे में नॉन केमिकल फेस क्लींजर का इस्तेमाल करें। आप मुलतानी मिट्टी से चेहरा साफ कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टोनर लगाना ना भूलें

फेस वॉश करने के बाद चावल के आटे या खीरे का टोनर लगाएं। यह स्किन से बची हुई गंदगी हटाने का काम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्किन फ्रेंडली सीरम चुनें

सीरम स्किन के पीएच लेवल को बरकरार रखकर उसे अंदर से रिपेयर करता है। ऐसे में आप अपनी स्किन के हिसाब से नियासिनैमाइड या सैलिसिलिक एसिड जैसे सीरम चुन सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल से अपने स्किन की मसाज कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाना ना भूलें

दिन के समय स्किन को धूल-मिट्टी और प्रदूषण से बचाने के लिए मॉइश्चराइजर और उसके बाद 30 से 50 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

पाइनएप्पल क्लींजर करें ट्राई

पाइनएप्पल यानी कि अनानास के जूस में शहद और कुछ बूंदे जैतून के तेल की मिलाकर लगाने से स्किन की ड्राइनेस दूर होती है।

Image credits: freepik
Hindi

चॉकलेट फेस मास्क

कोको पाउडर, शहद और कॉर्नफ्लोर मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है। आप इसके साथ एग व्हाइट भी मिला सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नारियल तेल से करें मालिश

सर्दियों के लिए नारियल का तेल बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में स्किन पर कोकोनट ऑयल से मसाज करना इसकी सॉफ्टनेस को बनाए रखता है।

Image credits: freepik

8 बजट ऑप्शन! जींस संग पहनने के लिए खरीदें Alia Bhatt जैसी कुर्तियां

लगेंगी बवाल, जब हैक करेंगी 'आश्रम' की सोनिया का 10 ब्लाउज डिजाइन

ठंड में भी ठप्प ना होगा फैशन, सर्दियों में 7 तरह से पहनें साड़ी

ससुराल में 10 दिन में हो जाएंगी दुलारी, यामी गौतम सी चुनें एथनिक लुक