Other Lifestyle

50+ महिलाएं लगेंगी 30 की, जब पहनेगी अनन्या पांडे की मम्मी की तरह ड्रेस

Image credits: Instagram

रेड साड़ी में करें लुक एन्हांस

भावना पांडे की तरह आप नेट के स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज के साथ फ्रिल वाली रेड नेट साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

पूजा में पहने लाल शरारा कुर्ता

हैवी बॉर्डर वाले शरारा पर प्रिंटेड गोल्डन वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स का कुर्ता पहन कर आप नेट की चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram

गोल्डन साड़ी में दिखेंगी सोनपरी

किसी भी शादी के लिए आप इस तरह की गोल्डन सीक्वेंस वाली साड़ी कैरी कर सकते हैं। इसके साथ स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

प्लीटेड ड्रेस कैरी करें

भावना पांडे के इस लुक से आइडिया लेकर आप इस तरह की ब्लैक स्ट्रेप्स वाली फ्रंट प्लीटेड ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

को-ओर्ड सेट पर हाथ आजमाएं

किसी भी डे पार्टी या मेहंदी संगीत के फंक्शन में आप इस तरीके का ग्रीन फ्लोरल प्रिंट क्रॉप टॉप, प्लाजो पैंट और ऊपर से श्रग स्टाइल चुन्नी पहनकर एक बेहतरीन को-ओर्ड सेट पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram

50 प्लस में ड्रेस पहन करें फ्लॉन्ट

जरूरी नहीं कि आप 50 प्लस है, तो आप ड्रेस कैरी नहीं कर सकती। आप भावना पांडे की तरह फुल स्लीव्स लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस शिमरी ड्रेस के साथ उन्होंने केवल इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: Instagram

ऑफ शोल्डर ड्रेस देगा स्टनिंग लुक

भावना पांडे की तरह आप ऑरेंज बॉडीकॉन ऑफ शोल्डर ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। ये आपको बहुत ही स्टनिंग और ग्लैमरस लुक देगी।

Image credits: Instagram

पेस्टल कलर देगा रॉयल लुक

50 प्लस एज में तड़काऊ-भड़काऊ कलर पहनने की जगह आप इस तरीके के सटल और पेस्टल कलर्स ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Instagram

पार्टी में पहने ब्लैक Indo-Western ड्रेस

अनन्या पांडे की मां भावना पांडे के इस लुक को भी आप कॉपी कर सकती हैं। जिसमें वह ब्लैक साड़ी पहनी हुई है, जिसके ऊपर गोल्डन, ब्लू, पर्पल और डिफरेंट कलर के फ्लावर्स बने हुए हैं।

Credits: Instagram