सर्दियों में हिमाचल की खूबसूरती को मात देते हैं एमपी के 7 हिल स्टेशन
Other Lifestyle Nov 29 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Wikipedia
Hindi
पचमढ़ी
"सतपुड़ा की रानी" के रूप में जाना जाने वाला पचमढ़ी मध्य प्रदेश का सबसे फेमस हिल स्टेशन है। यह अपनी हरी-भरी हरियाली, झरनों, गुफाओं और सनसेट प्वाइंट धूपगढ़ के लिए जाना जाता है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
चिखलदरा
सतपुड़ा रेंज में बसा चिखलदरा अपनी शांत सुंदरता, झीलों और मेलघाट टाइगर रिजर्व के लिए जाना जाता है। जहां आपको टाइगर के अलावा कई प्रकार के जानवर देखने को मिल जाएंगे।
Image credits: Wikipedia
Hindi
महेश्वर
नर्मदा नदी के तट पर स्थित महेश्वर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक मंदिरों और महेश्वर किले के लिए जाना जाता है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
तामिया
ये एमपी का एक हिडन हिल स्टेशन है, जहां हरे-भरे जंगल, ट्रैकिंग ट्रेल्स और सतपुड़ा रेंज के मनमोहक दृश्य आपको देखने के लिए मिलते हैं। ये नेचर और एडवेंचर करने वालों को आकर्षित करता है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
अमरकंटक
नर्मदा और सोन नदियों के उद्गम स्थल के रूप में जाना जाने वाला अमरकंटक मंदिरों, झरनों और हरी-भरी हरियाली के साथ एक पवित्र हिल स्टेशन है, जो इसे एक शानदार डेस्टिनेशन बनाता है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
शिवपुरी
अपनी शांत झीलों, घने जंगलों और माधव नेशनल पार्क जैसे ऐतिहासिक स्थानों के लिए फेमस शिवपुरी एक शांत हिल स्टेशन है, जहां कई प्रकार के वन्यजीव और झरने आपको देखने के लिए मिल जाएंगे।
Image credits: Wikipedia
Hindi
धरमपुरी
हरी-भरी पहाड़ियों और जंगलों से घिरा धरमपुरी एमपी का एक हिडन हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धरमपुरी झरने के लिए जाना जाता है।