पंजाबी कुड़ी पर बवाल लगेंगे 8 ब्लाउज, चोरी करें मनारा चोपड़ा के डिजाइन
Other Lifestyle Nov 29 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
डीप वी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
डीप वी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन हर किसी की बॉडी पर सूट करता है। इससे आपका शोल्डर ब्रॉड और ओपन नजर आता है। ये ब्लाउज टसर सिल्क की साड़ी के साथ काफी फबते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क कॉर्सेट डिजाइन
इन ब्लाउज को आप हमेशा प्लेन साड़ी के साथ भी टीम अप कर सकते हैं। कॉर्सेट डिजाइन ब्लाउज देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं उतने ही ये आरामदायक होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बैक लैस ब्रालेट ब्लाउज
बैक लैस ब्लाउज हर महिला पर अच्छे लगते हैं। ये ब्लाउज कंट्रास्ट कलर में ज्यादा सुंदर लगते हैं। आप भी ऐसा ब्रालेट डिजाइन वाला ब्लाउज, बैक को आकर्षक बनाने के लिए आजमा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रॉड नेक ब्लाउज
ब्रॉड नेक ब्लाउज चौड़े कंधे वाली महिलाओं पर अधिक फबते हैं। इस प्रकार के ब्लाउज शिफॉन की साड़ी के साथ पेयर किए जा सकते हैं। इसमें आप पाइपिंग स्लीव्स रखकर लुक आकर्षक बना सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्रॉस डिजाइन हार्ट नेक ब्लाउज
ये ब्लाउज आपके बोल्ड लुक को दर्शाता है। ब्रोकेड फैब्रिक में ये डिजाइन अधिक सेक्सी लुक देते हैं। आप लहंगा या साड़ी किसी पर भी ऐसे क्रॉस डिजाइन हार्ट नेक ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन
मनारा की तरह ऐसा डीप वी नेक ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं। ब्लाउज के डिजाइन को खास बनाने के लिए इसके नेक पर बॉर्डर या फिर वर्क करवा सकती हैं। ये ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों जंचेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ट्यूब नेक विद ब्रॉड स्ट्रैप
यदि आप साड़ी में हॉट दिखना चाहती हैं तो ये बोल्ड रेड ब्लाउज डिजाइन जरूर देखें। ट्यूब नेक डिजाइन के साथ ब्रॉड स्ट्रैप में ये डिजाइन बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है।