Hindi

Winter में फट जाती है ऐड़ियां,इन घरेलू उपाय से मक्खन की तरह करें चिकना

Hindi

सर्दी में एड़ियों का बुरा हाल

सर्दी के मौसम में ड्राई एयर और गंदगी की वजह से एड़ियां अक्सर फट जाती हैं। घरेलू महिलाओं में यह ज्यादा देखने को मिलती हैं। तो चलिए बताते हैं, फटी एड़ियों को कैसे ठीक कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एंडियों को अच्छी तरह करें साफ

सबसे पहले एड़ियों को अच्छी तरह साफ करना चाहिए। मार्केट में कई तरह के पत्थर मिलते हैं जिसके जरिए एड़ियों को रगड़ कर स्क्रब करें।

Image credits: our own
Hindi

ग्लिसरीन, नींबू का लगाएं मिश्रण

ग्लिसरनी, नींबू और गुलाब जल का मिश्रण बना लें। फिर इसे साफ किए गए फटी एड़ियों पर अच्छी तरह लगा लें। थोड़ी देर इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर मोजे पहन लें। रात के वक्त ये काम करें। 

Image credits: social media
Hindi

नारियल तेल लगाएं

फटी हुई एड़ियों पर नारियल तेल से अच्छी तरह मसाज करें। इसके बाद मोजे पहनकर सो जाएं। रात भर इसे ऐसे ही रहने दें। सुबह धो लें। कुछ दिन में फटी एड़ी मुलायम हो जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

एलोवेरा

फटी हुई एड़ियों को एलोवेरा भी ठीक करता है। अच्छी तरह पानी से एड़ियों को धो लें। फिर इस पर एलोवेरा जेल लगाएं। मोजा पहनकर सो जाएं। रात भर में यह एड़ियों को ठीक करने का काम करेगा। 

Image Credits: Getty