सर्दी के मौसम में ड्राई एयर और गंदगी की वजह से एड़ियां अक्सर फट जाती हैं। घरेलू महिलाओं में यह ज्यादा देखने को मिलती हैं। तो चलिए बताते हैं, फटी एड़ियों को कैसे ठीक कर सकते हैं।
सबसे पहले एड़ियों को अच्छी तरह साफ करना चाहिए। मार्केट में कई तरह के पत्थर मिलते हैं जिसके जरिए एड़ियों को रगड़ कर स्क्रब करें।
ग्लिसरनी, नींबू और गुलाब जल का मिश्रण बना लें। फिर इसे साफ किए गए फटी एड़ियों पर अच्छी तरह लगा लें। थोड़ी देर इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर मोजे पहन लें। रात के वक्त ये काम करें।
फटी हुई एड़ियों पर नारियल तेल से अच्छी तरह मसाज करें। इसके बाद मोजे पहनकर सो जाएं। रात भर इसे ऐसे ही रहने दें। सुबह धो लें। कुछ दिन में फटी एड़ी मुलायम हो जाएगी।
फटी हुई एड़ियों को एलोवेरा भी ठीक करता है। अच्छी तरह पानी से एड़ियों को धो लें। फिर इस पर एलोवेरा जेल लगाएं। मोजा पहनकर सो जाएं। रात भर में यह एड़ियों को ठीक करने का काम करेगा।