Hindi

सर्दी में गर्मी का एहसास देंगे सोनम कपूर के 8 बूट्स और जैकेट स्टाइल

Hindi

ब्लैक कट आउट ड्रेस के साथ पहने ग्लव्स एंड जैकेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की तरह आप इस तरह की ब्लैक कट आउट ड्रेस पहन सकते हैं। इसके साथ ब्लैक पफर जैकेट और ब्लैक लेदर ग्लव्स पहन कर अपने लुक को एन्हांस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ठंड में पहने स्टाइलिश जैकेट

इस तरह के ब्लैक लॉन्ग गाउन के ऊपर आप बॉडी फिटेड ब्लैक जैकेट कैरी कर सकते हैं। ये आपको बहुत ही स्टनिंग और क्लासी लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बूट्स की जगह ड्रेस से मैचिंग सॉक्स पहने

अगर आपके पास बूट्स नहीं है, तो आप अपनी ड्रेस से मैच करते हुए लॉन्ग सॉक्स कैरी कर सकते हैं और उसके साथ स्मॉल हील्स वाली बैली कैरी करें। यह आपको बहुत ही क्लासी लुक दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम को-ओर्ड सेट करें ट्राई

सर्दियों के दिनों में डेनिम आपकी बॉडी को हीट कर सकता है। ऐसे में आप डेनिम पैंट के साथ उसी से मैच करता हुआ डेनिम जैकेट पहने और एक स्टाइलिश को-ओर्ड सेट लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

शर्ट पर पहने ग्लव्स और प्लीटेड स्कर्ट

सोनम कपूर के इस लुक को कॉपी करने के लिए आप ब्लैक प्लीटेड स्कर्ट के साथ ओवर साइज शर्ट और उसके साथ इस तरह की ब्लैक ग्लव्स पहन सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ठंड में ओवरसाइज ब्लेजर में दिखें धांसू

विंटर में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरीके का ब्लैक और व्हाइट चेक्स वाला ओवरसाइज जैकेट भी कैरी कर सकते हैं। इसके साथ ब्लैक लॉन्ग बूट्स पहने और शॉर्ट ड्रेस कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कर्ट के साथ पहने स्टाइलिश जैकेट

अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं तो इस तरह की पेंसिल स्कर्ट के साथ वेलवेट का कट आउट को स्टाइल जैकेट पहन सकते हैं। इसके साथ बड़े-बड़े मोतियों की माला पहने और बड़ी सी हैट लगाएं।

Credits: Instagram

शादी से पहले पाएं शाइनी चेहरा, गंदगी को पल में दूर करेगा DIY Face Pack

Winter में फट जाती है ऐड़ियां,इन घरेलू उपाय से मक्खन की तरह करें चिकना

पंजाबी कुड़ी पर बवाल लगेंगे 8 ब्लाउज, चोरी करें मनारा चोपड़ा के डिजाइन

नोरा से तेजा तक, Rohit Bal की गुलदस्ता साड़ी में फूल सी खिलीं हीरोइनें