Hindi

60 पार दिखना है 30 की? तो इन बॉलीवुड डीवाज से सीखें Saree Tips

Hindi

जरदोजी वर्क सिफॉन साड़ी

पिंक कलर में आने वाली इस तरह की सिफॉन साड़ी आपको डीवा लुक देगी। इसे पहनने पर काफी कूल और अट्रैक्टिव लुक मिलता है। इसे आप पारंपरिक प्रिंट के साथ भी ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी देगी स्टाइल

इस तरह की फ्लोरल साड़ी हमेशा यंग लुक देती है। जॉर्जेट फैब्रिक के साथ आने वाली ऐसी साड़ी आप लाइट मेकअप और बड़े झुमके पहन सकती हैं। ये आपको काफी खास और क्लासी लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

कमाल लगेगी लाइट वेट सीक्वेन साड़ी

इस साड़ी को आप पार्टी से लेकर ऑफिस में भी पहनकर जा सकती हैं। किसी भी उम्र के पड़ाव पर ऐसी लाइट वेट सीक्वेन साड़ियां आप पर हमेशा कमाल लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

नेट स्टाइल वाली ट्रांसपेरेंट साड़ी

किसी वेडिंग फंक्शन के लिए आप इस तरह की नेट स्टाइल वाली ट्रांसपेरेंट साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी करें ये आपकी पर्सनैलिटी को निखारेगा और सुंदर लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर स्टाइल प्लेन साड़ी

इस तरह की साड़ियां काफी बढ़िया बजट में आपको मिल जाएंगी। इस साड़ी को आप पार्टी, शादी, त्योहार और पूजा पाठ में भी आराम से पहन सकती हैं। ये पहनने में काफी कम्फर्ट रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम बनारसी सिल्क साड़ी

जरी बुनी हुई डिजाइन के साथ आने वाली ऐसी कांजीवरम बनारसी सिल्क साड़ी बहुत की क्लासी लगती हैं। ये आपको कई डिजाइन और कलर में आसानी से मार्केट में मिल जाती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पटोला सिल्क ब्लेंड साड़ी

वेडिंग सीजन में बनारसी पटोला सिल्क ब्लेंड साड़ी आपको कई अट्रैक्टिव डिजाइन और कलर में मिल रही है। जिसे आप आराम से बढ़िया प्लेट के साथ बांध सकती हैं। 

Image credits: instagram

स्टाइल में नहीं होगी कमी, पहनें रुबीना दिलैक की तरह 10 सूट

सर्दी में गर्मी का एहसास देंगे सोनम कपूर के 10 बूट्स और जैकेट स्टाइल

शादी से पहले पाएं शाइनी चेहरा, गंदगी को पल में दूर करेगा DIY Face Pack

Winter में फट जाती है ऐड़ियां,इन घरेलू उपाय से मक्खन की तरह करें चिकना