Hindi

कांजीवरम से लेकर शिफॉन तक, राशि खन्ना के पास हैं 10 बेस्ट साड़ी डिजाइन

Hindi

सीक्वेंस साड़ी

पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ राशि ने जिस तरह ब्लाउज को जोड़ा है वो काफी बोल्ड लुक दे रहा है। सगाई के लिए उनका यह साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

'रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस' फेम राशि खन्ना ने जिस तरह कांजीवरम साड़ी के साउथ स्टाइल गोल्ड ज्वेलरी को जोड़ा है। साउथ की शादी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी

व्हाइट कलर की शिफॉन की साड़ी उसके गोल्ड बॉर्डर की वजह से काफी खूबसूरत लग रहा है। फुल स्लीव्स ब्लाउज और जिस तरह उसे पहना गया है वो किसी को भी तारीफ करने पर मजबूर कर सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ट्रांसेपेरेंट साड़ी

वी नेक हैवी ब्लाउज के साथ लाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी में राशि खन्ना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप शादी के मौसम में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

गोल्डन रेड मिक्स कांजीवरम साड़ी में राशि क्लासिक लुक दे रही हैं। स्ट्रिप ब्लाउज और चोकर से उन्होंने अपने लुक को यूनिकनेस कलर दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

ग्रीन गोल्डन सिल्क साड़ी  देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। पर्व त्योहार हो या फिर शादी इसे जिस तरह से राशि ने स्टाइल किया है उस तरह पहनने पर एक अलग ही औरा होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो साड़ी

येलो कलर की शिफॉन साड़ी में राशि बहुत ही हसीन लग रही हैं। इसतरह की साड़ी बजट के अंदर आ जाती है और इसे कैरी करना भी आसान होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फअलोरल प्रिटेंड साड़ी

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी का जमाना पुराना है लेकिन आज भी यह आम लोगों से लेकर खास लोगों  महिलाओं की पसंद रही है। राशि भी इस तरह की साड़ी में सेंसुअल लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट की साड़ी

डीप बैकलेस ब्लाउज के साथ अदारारा ने नेट की साड़ी को पेयर किया है। न्यूड मेकअप और नो ज्वेलरी लुक में वो दिख रही हैं। आप चाहें तो इस तरह की साड़ी के साथ व्हाइट पर्ल सेट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

60 पार दिखना है 30 की? तो इन बॉलीवुड डीवाज से सीखें Saree Tips

स्टाइल में नहीं होगी कमी, पहनें रुबीना दिलैक की तरह 10 सूट

सर्दी में गर्मी का एहसास देंगे सोनम कपूर के 10 बूट्स और जैकेट स्टाइल

शादी से पहले पाएं शाइनी चेहरा, गंदगी को पल में दूर करेगा DIY Face Pack