Hindi

वेडिंग में लगेंगी कमाल, धमाल, बेमिसाल.. जब पहनेगी ये 10 ऑर्गेनसा साड़ी

Hindi

रानी मुखर्जी की तरह पहने रस्ट ग्रीन ऑर्गेनसा साड़ी

अगर आप सिंपल सी साड़ी में रॉयल और अमीर दिखना चाहती हैं, तो इस तरीके से प्लेन रस्ट ग्रीन पतले बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती है, इसके साथ स्टेप वाला ब्रॉलेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ऑर्गेनसा साड़ी करें ट्राई

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के इस लुक से आइडिया लेते हुए आप व्हाइट कलर की ऑर्गेनसा साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ जंक ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को और स्टाइलिश करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी में दिखेंगी अप्सरा

नाइट पार्टी में इस तरह की गोल्डन बेस में गोल्डन बॉर्डर वाली ऑर्गेनसा की साड़ी आपको स्टनिंग लुक दे सकती है। इसके साथ मिरर वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन और मेहरून कांबिनेशन है एवरग्रीन

ग्रीन कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पर मैरून कलर की बॉर्डर लगी हुई यह साड़ी आपको एकदम क्लासी लुक दे सकती है। इसके साथ ग्रीन कलर का ब्रोकेड ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

जाह्नवी के साड़ी लुक को करें कॉपी

जाह्नवी कपूर की तरह आप पतले से बॉर्डर वाली पिंक कलर की ऑर्गेनसा साड़ी हैवी गोल्डन ब्लाउज के साथ पहन सकती है। इसके साथ छोटे से झुमके और नेकलेस पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेनसा साड़ी में लगाए किरन लेस

अगर आपके पास प्लेन ऑर्गेनसा साड़ी है तो आप इस तरह की किरन लेस उस पर लगाकर एकदम इंडियन और क्लासी लुक अपना सकती हैं। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्रोकेड ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रानी कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पहनें

अदिति राव हैदरी की तरह आप प्लेन रानी कलर की ऑर्गेनसा साड़ी शादी के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ एल्बो स्लीव्स तनछुई ब्लाउज पहने और चोकर सेट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सितारे वर्क वाली ऑर्गेनसा साड़ी

भूमि पेडनेकर के इस स्टाइल को रिक्रिएट करने के लिए व्हाइट कलर की सलमा सितारा वर्क की हुई ऑर्गेनसा साड़ी आप पहनें। उसके साथ कंट्रास्ट में रेड ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी पर पहने ब्लैक ब्लाउज

दीपिका पादुकोण के इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप प्लेन गोल्डन टिशु साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर लगवाए। ब्लैक कर एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पर गोल्डन बॉर्डर लगाकर एकदम स्टनिंग लुक पाएं।

Image credits: Instagram

हटके क्यों होती है मणिपुरी शादी, इन रस्मों से एक-दूजे के हुए रणदीप-लिन

2024 में रहेगी ट्रेंड में, नुपुर सेनन की 10 ब्लाउज डिजाइन

7 Himalayan Flowers आपने कभी नहीं देखे होंगे! कोबरा लिली सबसे अलग

कांजीवरम से लेकर शिफॉन तक, राशि खन्ना के पास हैं 10 बेस्ट साड़ी डिजाइन