Hindi

AIDS डे पर इन स्लोगन और कोट्स से लोगों में फैलाएं जागरूकता

Hindi

विश्व एड्स दिवस 2023

आइए एक साथ खड़े हों और इस बीमारी के खिलाफ लड़ें, जागरूकता फैलाएं और एचआईवी/एड्स से प्रभावित लोगों का समर्थन करें।

Image credits: Getty
Hindi

वर्ल्ड एड्स डे

इस विश्व एड्स दिवस पर, आइए एचआईवी/एड्स से प्रभावित लोगों को शिक्षित करें। साथ मिलकर, हम बदलाव ला सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

वर्ल्ड एड्स डे स्लोगन

समझदारी से बनता है सुरक्षित और स्वस्थ समाज।

Image credits: freepik
Hindi

वर्ल्ड एड्स डे कोट्स

एड्स है एक जानलेवा बीमारी, इसे मिटाना जिम्मेदारी हमारी।

Image credits: Getty
Hindi

वर्ल्ड एड्स डे मैसेज

विश्व एड्स दिवस पर, आइए उन लोगों को याद करें जिन्हें हमने खोया है, एचआईवी से पीड़ित लोगों का समर्थन करें और एड्स रहित भविष्य की दिशा में काम करें।

Image credits: pexels
Hindi

विश्व एड्स दिवस मैसेज

अपने रिश्ते के प्रति रहिए ईमानदार, नहीं बनेंगे एड्स के भागीदार।

Image credits: Getty
Hindi

विश्व एड्स दिवस 2023 स्लोगन

एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ, इस बीमारी को दूर भगाओ।

Image credits: freepik
Hindi

विश्व एड्स दिवस मैसेज इन हिंदी

आओ मिलकर कसम ये खायें, एड्स को हम सब जड़ से मिटा।

Image credits: freepik
Hindi

World AIDS day 2023

इस विश्व एड्स दिवस पर, आइए चुप्पी तोड़ें, कलंक को चुनौती दें और एड्स से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हों।

Image credits: freepik

Winter में बालकनी हो जाएगी रंगीन, जब लगाएंगे ये 7 फ्लावर प्लांट

सर्द सुबह को एनर्जी से भरपूर बना देंगे ये 7 एनर्जी बूस्टर ड्रिंक

वेडिंग में लगेंगी कमाल, धमाल, बेमिसाल.. जब पहनेगी ये 10 ऑर्गेनसा साड़ी

हटके क्यों होती है मणिपुरी शादी, इन रस्मों से एक-दूजे के हुए रणदीप-लिन