Hindi

बलम जी के उड़ेंगे हैं होश, रिंकू घोष की 10 साड़ी है बेस्टम बेस्ट

Hindi

शिफॉन साड़ी में रिंकू घोष की सादगी

शिफॉन की प्लेन साड़ी को खूबसूरत बनाने का काम उसका गोल्डन बॉर्डर कर रहा है। रिंकू घोष ने सिंदूर मंगलसूत्र के साथ लुक को पूरा किया है। उनकी सादगी देख कोई भी मर जाए।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड साड़ी

डार्क और लाइट ब्लू कॉम्बिनेशन से बनी साड़ी देखने में काफी अच्छा लग रहा हैं। हैवी वजन वाली महिलाओं को इस तरह की साड़ी कैरी करनी चाहिए । यह स्लिम लुक देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रिंकू घोष का महारानी लुक

गोल्डन और पर्पल साड़ी को रिंकू घोष ने जिस तरह से कैरी किया है उसमें वो किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड ब्लैक साड़ी

खुले बाल और रेड लिपस्टिक के साथ रिंकू घोष ने जिस तरह से ब्लैक साड़ी को पहना है। उसे देखकर बलम जी की नजर नहीं हटने वाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरून प्लेन साड़ी

मैरुन कलर की प्लेट ट्रांसपेरेंट साड़ी में रिंकू प्यारी लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। इस तरह  का लुक आप घर में जब भी अपनाएंगी बलम जी अपनी आगोश में ले लेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी

पिंक कलर की नेट साड़ी काफी सुंदर लग रही है। इस तरह की साड़ी को आप फेस्टिव सीजन में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक प्रिटेंड ब्लू साड़ी

सिंपल सा दिखने वाले इस साड़ी के साथ रिंकू घोष जिस तरह सेंसुअल लुक दे रही हैं वो कातिलाना है। घर पर इस तरह की साड़ी आप कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

तसर सिल्क साड़ी

रिंकू घोष ने बंगाली स्टाइल में तसर सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है। वो इसमें काफी सोबर लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी विथ स्लीवलेस ब्लाउज

भला इस लुक पर कौन नहीं मर जाएगा। प्लेन रेड साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और माथे पर लाल बिंदी सारे कम्बिनेशन कातिलाना ही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल नेट साड़ी

रिंकू घोष भोजपुरी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार हैं। उम्मीद है कि आपको उनका साड़ी लुक्स अच्छा लगा और आप उन्हें रिक्रिएट करेंगी।

Image credits: Instagram

AIDS डे पर इन स्लोगन और कोट्स से लोगों में फैलाएं जागरूकता

Winter में बालकनी हो जाएगी रंगीन, जब लगाएंगे ये 7 फ्लावर प्लांट

सर्द सुबह को एनर्जी से भरपूर बना देंगे ये 7 एनर्जी बूस्टर ड्रिंक

वेडिंग में लगेंगी कमाल, धमाल, बेमिसाल.. जब पहनेगी ये 10 ऑर्गेनसा साड़ी