Hindi

HUBBY की नहीं हटेगी नजर, जब पहनेंगी रणदीप की वाइफ जैसी 8 मणिपुरी साड़ी

Hindi

शादी फंक्शन में पहनी मोइरांग फी साड़ी

लिन लैशराम ने हाल ही में अपनी शादी के फंक्शन में ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी जिस पर गुलाबी मोइरांग फी प्रिंट्स दिए हुए हैं। इसके साथ उन्होंने गुलाबी ब्लाउज ही कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल में कैरी करें साड़ी

सिंपल सी कॉटन की मणिपुरी साड़ी को आप क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकते हैं इसके साथ फ्रंट पल्लू लें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड और ग्रीन कांबिनेशन लगेगा एकदम क्लासी

अगर आप पूजा पाठ के दौरान लाल रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की कॉटन की रेड साड़ी कंट्रास्ट में ग्रीन बॉर्डर वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लिन की तरह पहने मणिपुरी साड़ी

मणिपुर में इस तरह के लीरम फी कॉटन की साड़ी का चलन बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में इससे आइडिया लेकर आप इस तरह की खूबसूरत सी साड़ी पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन साड़ी में लगेंगी हूर की परी

अगर आप किसी फंक्शन में प्रिंटेड ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की कॉटन सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मिनिमल मेकअप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लिन लैशराम की तरह पहने पर्पल साड़ी

लिन के मोइरांग फी साड़ी लुक से आइडिया लेते हुए आप इस तरह की पर्पल कलर की साड़ी पहन सकते है। इसके साथ कंट्रास्ट में येलो ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी में भी कमाल लगती है रणदीप की वाइफ

रणदीप हुड्डा की वाइफ लिन लैशराम की तरह आप गुलाबी और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी ब्लू कलर के प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

Year Ender 2023: 10 ब्लाउज जिसने इस साल मचा दिया बवाल

बलम जी के उड़ेंगे हैं होश, रिंकू घोष की 10 साड़ी है बेस्टम बेस्ट

AIDS डे पर इन स्लोगन और कोट्स से लोगों में फैलाएं जागरूकता

Winter में बालकनी हो जाएगी रंगीन, जब लगाएंगे ये 7 फ्लावर प्लांट