Hindi

Year Ender 2023: टिशू से लेकर डेनिम तक इस साल चर्चा में रही 11 साड़ी

Hindi

एसेसरीज वाली साड़ी

सिंपल सी साड़ी में इस तरह की फ्रिल देकर ब्लाउज के साथ केप पहनने का स्टाइल काफी ट्रेंड में रहा। नीता अंबानी ने एक पार्टी में इसे कैरी किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी विद कैप

सिंपल सी साड़ी पर बेल्ट लगाकर ऊपर से एक केप पहनने का ट्रेंड भी इस साल काफी चर्चा में रहा। मलाइका अरोड़ा से लेकर नीता अंबानी और दीपिका पादुकोण ने भी केप वाली साड़ी ट्राई की।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम साड़ी

इंडो वेस्टर्न स्टाइल में इस साल डेनिम फैब्रिक की साड़ी भी काफी चलन में रही। शिल्पा शेट्टी ने इस साड़ी को काफी अच्छे स्टाइल में कैरी किया, जो लोगों को काफी पसंद आया।

Image credits: Instagram
Hindi

2023 में छाई फ्रिल वाली साड़ी

इस साल साड़ी में एकदम स्टाइलिश और स्टनिंग लुक देने के लिए इस तरह की फ्रिल्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया गया और सेलिब्रिटीज ने इन फ्रिल वाली साड़ियों में खूब फ्लॉन्ट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

गंगूबाई साड़ी स्टाइल

इस साल व्हाइट कलर की साड़ी काफी चर्चा में रही जैसी साड़ी फिल्म गंगूबाई में आलिया भट्ट में पहनी थी। कई लोगों ने इस लुक को रीक्रिएट किया और बड़ी सी बिंदी और गुलाब का फूल लगाया।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेनसा साड़ी बनी पार्टी की पहली पसंद

ना सिर्फ सेलिब्रिटीज बल्कि आम लोगों ने भी बनारसी या सिल्क साड़ी छोड़कर इस बार ऑर्गेनसा और टिशु की साड़ी पर हाथ आजमाया।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑल थ्रू साड़ी

ऑल थ्रू साड़ी जिसमें सेम फैब्रिक का ब्लाउज, सेम फैब्रिक की साड़ी कैरी की जाती है वह इस साल काफी ट्रेंड में रही। आलिया भट्ट ने इस साड़ी को पहन कर खूब फ्लॉन्ट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

बो वाली साड़ी

प्री ड्रेप साड़ी में इस तरह से पल्लू पर बड़ा सा बो बनाया हुआ स्टाइल भी काफी ट्रेंड में रहा। कई एक्ट्रेसेस और सेलिब्रिटी ने इस ट्रेंड को फॉलो किया।

Image credits: Instagram
Hindi

इस साल भी ट्रेंड में रही सीक्वेंस साड़ी

पिछले साल की तरह इस साल भी सेलिब्रिटीज की पहली पसंद सीक्वेंस साड़ी ही बनी। लेकिन इस बार सिंगल शेड की जगह शेडेड सीक्वेंस साड़ी का चलन ज्यादा रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉकी और रानी की साड़ी रही गर्ल्स की फेवरेट

फिल्म रॉकी और रानी में आलिया भट्ट ने जो शेडेड साड़ी पहनी वह काफी इन में रही। खासकर ब्लू, ऑरेंज और पिंक शेड की उनकी यह सारी खूब चर्चा में रही।

Image credits: Instagram
Hindi

प्री ड्रेप साड़ी

साल 2023 में प्री ड्रेप साड़ी का चलन बहुत ज्यादा इन में रहा। खासकर यंग सेलिब्रिटीज ने इन साड़ियों पर हाथ आजमाया और कई पार्टीज में कैरी किया।

Image credits: Instagram

बांस से बनता है मणिपुरी दुल्हन का लहंगा, जानें 5 Facts

महफिल में लगेंगी कमाल की, जब चुनेंगी वामिका गब्बी जैसी 10 एथनिक लुक

HUBBY की नहीं हटेगी नजर, जब पहनेंगी रणदीप की वाइफ जैसी 8 मणिपुरी साड़ी

Year Ender 2023: 10 ब्लाउज जिसने इस साल मचा दिया बवाल