सिंपल सी साड़ी में इस तरह की फ्रिल देकर ब्लाउज के साथ केप पहनने का स्टाइल काफी ट्रेंड में रहा। नीता अंबानी ने एक पार्टी में इसे कैरी किया था।
सिंपल सी साड़ी पर बेल्ट लगाकर ऊपर से एक केप पहनने का ट्रेंड भी इस साल काफी चर्चा में रहा। मलाइका अरोड़ा से लेकर नीता अंबानी और दीपिका पादुकोण ने भी केप वाली साड़ी ट्राई की।
इंडो वेस्टर्न स्टाइल में इस साल डेनिम फैब्रिक की साड़ी भी काफी चलन में रही। शिल्पा शेट्टी ने इस साड़ी को काफी अच्छे स्टाइल में कैरी किया, जो लोगों को काफी पसंद आया।
इस साल साड़ी में एकदम स्टाइलिश और स्टनिंग लुक देने के लिए इस तरह की फ्रिल्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया गया और सेलिब्रिटीज ने इन फ्रिल वाली साड़ियों में खूब फ्लॉन्ट किया।
इस साल व्हाइट कलर की साड़ी काफी चर्चा में रही जैसी साड़ी फिल्म गंगूबाई में आलिया भट्ट में पहनी थी। कई लोगों ने इस लुक को रीक्रिएट किया और बड़ी सी बिंदी और गुलाब का फूल लगाया।
ना सिर्फ सेलिब्रिटीज बल्कि आम लोगों ने भी बनारसी या सिल्क साड़ी छोड़कर इस बार ऑर्गेनसा और टिशु की साड़ी पर हाथ आजमाया।
ऑल थ्रू साड़ी जिसमें सेम फैब्रिक का ब्लाउज, सेम फैब्रिक की साड़ी कैरी की जाती है वह इस साल काफी ट्रेंड में रही। आलिया भट्ट ने इस साड़ी को पहन कर खूब फ्लॉन्ट किया।
प्री ड्रेप साड़ी में इस तरह से पल्लू पर बड़ा सा बो बनाया हुआ स्टाइल भी काफी ट्रेंड में रहा। कई एक्ट्रेसेस और सेलिब्रिटी ने इस ट्रेंड को फॉलो किया।
पिछले साल की तरह इस साल भी सेलिब्रिटीज की पहली पसंद सीक्वेंस साड़ी ही बनी। लेकिन इस बार सिंगल शेड की जगह शेडेड सीक्वेंस साड़ी का चलन ज्यादा रहा।
फिल्म रॉकी और रानी में आलिया भट्ट ने जो शेडेड साड़ी पहनी वह काफी इन में रही। खासकर ब्लू, ऑरेंज और पिंक शेड की उनकी यह सारी खूब चर्चा में रही।
साल 2023 में प्री ड्रेप साड़ी का चलन बहुत ज्यादा इन में रहा। खासकर यंग सेलिब्रिटीज ने इन साड़ियों पर हाथ आजमाया और कई पार्टीज में कैरी किया।