Hindi

Year Ender 2023: 10 सलवार सूट जो सालभर खूब छाए, हसीनाओं को बना गए हसीन

Hindi

अनारकली सलवार सूट

कृति का ये अनारकली सूट का खूब सुर्कियों में रहा। इसे वियर करना कई लोगों का सपना बना तो कईयों के कलेक्शन में इसे शामिल किया गया। नए एक्सपेरिमेंट के साथ लोगो ने अनारकली सूट को पहना। 

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला सलवार सूट

सारा का ये लेटेस्ट पटियाला सलवार सूट शादी और पार्टी में खूब वियर किया गया है। आप भी प्रिंटेड, स्टोन वर्क या फिर जरी वर्क में इसे ले सकती हैं। जिसे वियर करके काफी कम्फर्टेबल रहेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोर लेंथ सलवार सूट

फैशन ट्रेंड में नए डिजाइन के साथ फ्लोर लेंथ सूट भी खूब चर्चाओं में रहा। इस तरह के सूट डिजाइन को सबसे ज्यादा फेस्टिव सीजन में पसंद किया गया। जिससे कई लोगों को क्लासी लुक मिला। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट कट सलवार कमीज

ऑफिस हो या कोई पार्टी स्ट्रेट कट सलवार सूट लड़कियों की सबसे पहली पसंद होती है। वहीं अंबानी की पार्टी में ऐश्वर्या का ये लुक खूब लाइमलाइट में रहा। आप भी इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जयपुरी स्टाइल पैंट सूट

इस साल पैंट स्टाइल सलवार सूट को भी काफी पसंद किया गया। आप भी इस तरह के डिजाइन को अपनी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। जयपुरी स्टाइल में आपको कई डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क लॉन्ग कुर्ती और पैंट

आप जरी वर्क वाले सूट को लेते हैं तो चुन्नी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इसकी कुर्ती पर काफी हैवी डिजाइन मिल जाएगा। इसे स्टाइल करने के बाद ज्वेलरी वियर करना जरूरी नहीं है। 

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल सलवार सूट

आप इस तरह के सूट को किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन में वियर कर सकती हैं। इसमें आप दुपट्टे की जगह ऐसी ट्रेडिशनल जैकेट वियर करेंगी तो आपका लुक सबसे अलग दिखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रॉक स्टाइल पैंट सूट

हल्दी फंक्शन पर पहनने के लिए आप यलो कलर के इस ट्यूलिप सूट को ले सकती हैं। जो एक परफेक्ट ब्राइट एंड लाइट कॉम्बिनेशन है। इस साल हिना, इस कुर्ती सेट से फेस्टिव सीजन में छाई रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली कुर्ती विद स्कर्ट

फैंसी कलर कॉम्बिनेशन में कृति का ये चटक सूट पार्टी-फंक्शन, वेडिंग, फेस्टिवल में पहनने के लिए सूटेबल एथनिक आउटफिट है। स्कर्ट के साथ इसमें कॉम्पलिमेंट्री एलीमेंट ऐड ऑन किया गया है।

Image credits: instagram

Krithi Shetty की 10 ब्लाउज डिजाइन, बोल्ड और ब्यूटी का है संगम

Year Ender 2023: टिशू से लेकर डेनिम तक इस साल चर्चा में रही 11 साड़ी

बांस से बनता है मणिपुरी दुल्हन का लहंगा, जानें 5 Facts

महफिल में लगेंगी कमाल की, जब चुनेंगी वामिका गब्बी जैसी 10 एथनिक लुक