Hindi

Year Ender 2023: 10 सेलेब्स जिनका इस साल ट्रेंड में रहा फैशन

Hindi

आलिया डबल प्लेट साड़ी

आलिया भट्ट का साड़ी लुक्स इस साल काफी ट्रेंड में रहा। शिफॉन की साड़ी हो या फिर डबल प्लेट साड़ी हर लुक में वो कमाल की नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनन्या पांडे का लेदर लुक

इस साल अनन्या पांडेय का लेदर लुक भी काफी फैशन में रहा। लेदर पैंट के साथ ब्रालेट कैरी करना हो या फिर शॉर्ट स्कर्ट के साथ ब्रा लुक, उनका फैशन काफी जबरदस्त रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना का को-ऑर्ड ड्रेस

करीना कपूर हमेशा की तरह इस साल भी अपने ड्रेसिंग स्टाइल की लिए चर्चा में रहीं। को ऑर्ड ड्रेस में वो काफी खूबसूरत नजर आईं। इसके अलावा वो काफी फॉर्मल हैडलूम ड्रेस में दिखीं।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का पर्ल लहंगा

साल 2023 में राधिका मर्चेंट भी अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहीं। पर्ल से बना लहंगा हो या फिर खूबसूरत ड्रेस उन्होंने बता दिया कि अंबानी की होने वाली बहू किसी एक्ट्रेस से कम नहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

शहनाज का नया अवतार

इस साल शहनाज गिल के भी काफी चर्चे रहें। ट्रेडिशनल ड्रेस से अलग उन्होंने काफी बोल्ड फैशन को चुना। लॉन्ग गाउन से लेकर छोटे ड्रेस तक उन्होंने कैरी करके फैशन क्वीन का खिताब पाया।

Image credits: Instagram
Hindi

कियारा आडवाणी के जलवे

कियारा आडवाणी इस साल ऑर्गेंजा से बने गाउन में काफी खूबसूरत लगीं। इसके बाद सुहाना से लेकर कई सेलेब्स इस तरह के आउटफिट में नजर आएं।

Image credits: Instagram
Hindi

जाह्नवी का फिश स्टाइल लहंगा

जाह्नवी कपूर इस साल अपने यूनिक लहंगा स्टाइल को लेकर चर्चा में रहीं। फिश स्टाइल में बने लहंगा में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करके लोगों को दीवाना बनाया।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता अंबानी का साड़ी लुक

नीता अंबानी इस साल फिर से चर्चा में रहीं। हैंडलूम की साड़ी से लेकर पटोला साड़ी पहनकर उन्होंने बता दिया कि साड़ी के फैशन में उनपर कोई भारी नहीं पड़ सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

परिणीति चोपड़ा का दुल्हन लुक

परिणीति चोपड़ा इस साल दुल्हन बनी और लहंगा से लेकर साड़ी लुक्स के लिए काफी ट्रेंड में रहीं। पिच कलर का लहंगा और शादी के बाद सिंदूर भरे मांग के साथ साड़ी लुक्स काफी चर्चा में रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

नोरा फतेही का साड़ी में ग्लैम लुक

 बॉडीकॉन ड्रेस पहनने वाली नोरा फतेही इस साल अपने साड़ी लुक्स को लेकर काफी ट्रेंड में रहीं। सीक्वेंस से लेकर नेट की साड़ी को जिस तरह इन्होंने स्टाइल किया वो फैंस बेकरार कर गया।

Image credits: Instagram

शौक से दिखाएं स्वैग, सर्दी में शॉल पहनने के बेस्ट 7 Fashion Tips

Year Ender 2023: 10 सलवार सूट जो सालभर खूब छाए, हसीनाओं को बना गए हसीन

Krithi Shetty की 10 ब्लाउज डिजाइन, बोल्ड और ब्यूटी का है संगम

Year Ender 2023: टिशू से लेकर डेनिम तक इस साल चर्चा में रही 11 साड़ी