आइवरी गोल्ड में बना ये प्लेन सिंपल अंगरखा सूट बहुत की डीसेंट है। इस तरह का मिलता-जुलता अंगरखा सूट आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 3000 तक में आसानी से मिल जाएगा।
आप इस तरह के अंगरखा सूट को बनवाने के लिए जरी बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए गोल्डन ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही हैवी दुपट्टे को भी कैरी करें।
किसी भी बांधनी फैब्रिक या फिर साड़ी के साथ आप ये अंगरखा सूट सिलवा सकती हैं। इसे आप वाइट प्लाजो संग पेयर करें। साथ ही मैचिंग इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
इस तरह के गोल्डन वर्क अंगरखा सूट के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही कानों में हैवी झुमकी स्टाइल गोल्डन कलर के इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।
कॉटन ब्लेंड में कोई कपड़ा लेकर आ ऐसा मिलता-जुलता फ्लोरल प्रिंट अंरगखा सूट सिलवा सकती हैं। साथ ही पाइपिंग बॉर्डर लगाएं। ये आपको करीब 600 से लेकर 1500 के बजट में आसानी से पड़ जाएगा।
करिश्मा कपूर द्वारा पहना गया यह सूट कमाल का लग रहा है। इसे क्रश्ड पैटर्न में बनाया गया है। इस तरह का सूट आप करीब 1000 रुपये से लेकर 1800 रुपये तक में लें सकते हैं।
इस तरह के कॉटन प्रिंट सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं और उसे गजरे की मदद से सजा सकती हैं।
सिल्क फैब्रिक से बना इस तरह का अंगरखा सूट कमाल का लगता है। इसे आप पुरानी साड़ी से भी रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ ही ये आपको काफी रॉयल लुक देगा।
किसी भी शादी, पार्टी या फिर फंक्शन में पहनने के लिए इस तरह का अंगरखा सूट परफेक्ट है। आप ये आपको एलिगेंज लुक देगा और आप काफी क्लासी लगेंगी।