Hindi

जुदा होगी अदा! मॉम की बनारसी साड़ी से बनवाएं करिश्मा जैसे 7 Outfits

Hindi

मल्टी कलर पैंट सूट

करिश्मा के इस लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है। आप मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ी से मल्टी कलर सिल्क का ऐसा पैंट सूट भी बनवा सकते हैं। हील्स संग यह काफी स्मार्ट लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी शरारा सेट

करिश्मा का ये शरारा सेट, बनारसी साड़ी से रीक्रिएट किया गया है। आप इस शरारा सेट को बड़ी आसानी से फ्लोरल प्रिन्ट वाली सिल्क साड़ी से बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पेपलम टॉप

आप मॉम की बनारसी साड़ी से इस तरह का पेपलम टॉप बनवा सकती हैं। फ्रन्ट ओपन वाले ये पेपलम टॉप स्मार्ट लुक देते हैं, जिसे आप लहंग या स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क अनारकली सूट

कई सिल्क साड़ियों पर गोल्डन थ्रेड एम्ब्रॉएडरी होती है, उसी की जरूरत इस अनारकली के लिए है। रिच लुक के लिए फुल लेंथ अनारकली आप बनारसी सिल्क साड़ी से बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रॉएडर्ड सिल्क ड्रेस

करिश्मा की यह फुल एम्ब्रॉएडर्ड ड्रेस है, जिस पर वेलेवट पैच लगा है और गोल्डन थ्रेड एम्ब्रॉएडरी के साथ सीक्विन वर्क भी है। आप इस तरह की ड्रेस को पुरानी सिल्क साड़ी से बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लेजर स्टाइल कुर्ता पैंट

इस ब्लेजर स्टाइल कुर्ता-पैंट को आसानी से बनारसी साड़ी से बनवाया जा सकता है। यह क्लासी है और आपको भीड़ में अलग लुक देगा। आप इसे किसी भी ट्राउजर के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

सर्दियों में भरी रहेगी बगिया! Winters 2023 में घर लाएं 7 Flower Plant

गंदी हो गई महंगी Kanjivaram Saree? घर पर ड्राई क्लीन करने की 6 Tips

Wow लुक्स की है चाहत, तो Ridhi Dogra सी 10 साड़ी फॉर यू

अंग-अंग पाएगा निखार, जब पहनेंगी नए स्टाइल के 10 अंगरखा कुर्ती और सलवार