Hindi

गंदी हो गई Kanjivaram Saree? घर पर ड्राई क्लीन करने की जानें 6 Tips

Hindi

हमेशा ठंडे पानी से धोएं

कांजीवरम साड़ी को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। एक बकेट में पानी भरकर उसमें साड़ी को सोक होने दें। अब वॉश की प्रक्रिया को शुरू करें।

Image credits: Social media
Hindi

विनेगर की करें इस्तेमाल

नार्मल पानी में आधे घंटे सोक करने के बाद अब दूसरी बाल्टी में दो चम्मच विनेगर मिक्स कर दें। साड़ी को 15 मिनट तक छोड़ दें। ध्यान रखें कि विनेगर का उपयोग उचित मात्रा में ही करें।

Image credits: instagram
Hindi

माइल्ड डिटर्जेंट का यूज

धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। माइल्ड डिटर्जेंट न सिर्फ साड़ी को साफ करेगा बल्कि फैब्रिक भी सुरक्षित रहेगा। चाहें तो नो ब्लीच और एंटी कलर फेडिंग का इस्तेमाल करें।

Image credits: instagram
Hindi

ज्यादा धूप में ना सुखाएं

अब बेस्ट होगा कि बाल्टी में पानी भर कर रिंस करें। तेज धूप में सिल्क साड़ी को न फैलाएं। इसके बजाय आप घर के अंदर बालकनी या फिर छाया में इसे सुखाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

लटकाने से बचें

आमतौर पर कांजीवरम साड़ियों को लंबे समय तक लटकाने से बचना सबसे अच्छा है। क्योंकि साड़ी के वजन से खिंचाव से डिजाइन खराब हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

पेपर बिछा कर प्रेस

साड़ी सूखने पर उसे फोल्ड कर वॉर्डरोब में रखें। इसे प्रेस करना चाहती हैं तो पेपर बिछा कर प्रेस करें। आप कॉटन कपड़ों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नार्मल टेम्प्रेचर पर ही प्रेस करें।

Image credits: Social media

Wow लुक्स की है चाहत, तो Ridhi Dogra सी 10 साड़ी फॉर यू

अंग-अंग पाएगा निखार, जब पहनेंगी नए स्टाइल के 10 अंगरखा कुर्ती और सलवार

उम्र 72 की और स्टाइल 25 की, Zeenat Aman का 10 लुक्स COPY वाली

इन 7 शॉल को खरीदना चाहती है हर महिला, इनकी कीमत होती है हाई-फाई!