कांजीवरम साड़ी को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। एक बकेट में पानी भरकर उसमें साड़ी को सोक होने दें। अब वॉश की प्रक्रिया को शुरू करें।
नार्मल पानी में आधे घंटे सोक करने के बाद अब दूसरी बाल्टी में दो चम्मच विनेगर मिक्स कर दें। साड़ी को 15 मिनट तक छोड़ दें। ध्यान रखें कि विनेगर का उपयोग उचित मात्रा में ही करें।
धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। माइल्ड डिटर्जेंट न सिर्फ साड़ी को साफ करेगा बल्कि फैब्रिक भी सुरक्षित रहेगा। चाहें तो नो ब्लीच और एंटी कलर फेडिंग का इस्तेमाल करें।
अब बेस्ट होगा कि बाल्टी में पानी भर कर रिंस करें। तेज धूप में सिल्क साड़ी को न फैलाएं। इसके बजाय आप घर के अंदर बालकनी या फिर छाया में इसे सुखाएं।
आमतौर पर कांजीवरम साड़ियों को लंबे समय तक लटकाने से बचना सबसे अच्छा है। क्योंकि साड़ी के वजन से खिंचाव से डिजाइन खराब हो सकती है।
साड़ी सूखने पर उसे फोल्ड कर वॉर्डरोब में रखें। इसे प्रेस करना चाहती हैं तो पेपर बिछा कर प्रेस करें। आप कॉटन कपड़ों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नार्मल टेम्प्रेचर पर ही प्रेस करें।