Hindi

मिरर वर्क जूती कर देगी सोने की रंगत फेल, पैरों में सजाएं ये 8 डिजाइंस

Hindi

ट्रेंड में है मिरर वर्क जूती

इन दिनों मिरर वर्क जूती ट्रेंड में हैं। आप इसे सूट, साड़ी या जींस के साथ भी कैरी करके पैरों को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लेदर मिरर वर्क जूती

लेदर फैब्रिक पर मिरर वर्क बेहद रॉयल और एलीगेंट लुक देता है। खासतौर पर कॉफी कलर, ग्रे कलर,  मैरून, नेवी ब्लू और डीप ग्रीन में यह डिज़ाइन शानदार दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड शेप एंड लीफ पैटर्न मिरर वर्क जूती

अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं, तो गोल्डन और सिल्वर मिरर वर्क वाली जूती आपके वेडिंग आउटफिट को चार-चांद लगा देगी। यह लहंगे और भारी कढ़ाई वाले सूट के साथ परफेक्ट लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल मिरर वर्क जूती

फ्लोरल डिज़ाइन वाली जूती आजकल बहुत ट्रेंड में है। इसमें मिरर के साथ एंब्रॉयडरी और थ्रेड वर्क होता है, जो इसे मॉडर्न और स्टाइलिश बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क कोल्हापुरी जूती

अगर आपको थोड़ा अनोखा स्टाइल चाहिए, तो कोल्हापुरी जूती को मिरर वर्क के साथ ट्राई करें। यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बेस्ट फ्यूजन है और इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ शानदार लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक पंजाबी मिरर वर्क जूती

अगर आप एथनिक लुक को परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो पंजाबी मिरर वर्क जूती बेस्ट ऑप्शन है। यह कलरफुल धागों और छोटे-छोटे शीशों से बनी होती है। सूट पर यह काफी सुंदर लगती है।

Image credits: pinterest

Ex BF को होगी जलन! Valentine पर कॉपी करें Ankita Lokhande से 6 ब्लाउज

ऑफिस में मस्तानी चाल के दीवाने होंगे सब, पहनें पंजाबी फ्लोरल सलवार सूट

लड़कियां होंगी फिदा! पार्टी+पूजा में बेस्ट हैं Vicky Kaushal से कुर्ते

Co-Ord Set में छाईं भूमि पेडनेकर, आप भी 1K में रिक्रिएट करें हॉट लुक