Hindi

Ex BF को होगी जलन! Valentine पर कॉपी करें Ankita Lokhande से 6 ब्लाउज

Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

अंकिता ने इसमें गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे ब्लाउज आपके लुक को और अट्रैक्टिव बना देते हैं। इन्हें आप ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वी शेप ब्लाउज

इस फोटो में अंकिता वी शेप ब्लाउज में दिखाई दे रही हैं। ऐसे ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियों के लिए बेस्ट होते हैं। ऐसे ब्लाउज नजदीकी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

अंकिता ने इसमें पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। ऐसे ब्लाउज आपको नजदीकी मार्केट या ऑनलाइन मिल जाएंगे। ऐसे ब्लाउज को आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यू शेप ब्लाउज

अंकिता ने इसमें यू शेप डिजाइन का ब्लाउज पहना है। ऐसे ब्लाउज सिंपल के साथ-साथ खूबसूरत भी लगते हैं। यह आपको 500 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

अंकिता ने इसमें ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। इसके साथ ही इस ब्लाउज की बाजू पर उन्होंने लड़ी लगवाई है, जो काफी स्टाइलिश लग रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

इसमें अंकिता फुल स्लीव ब्लाउज में दिखाई दे रही हैं। ऐसे ब्लाउज परफेक्ट फिट होने के साथ-साथ क्लासी लुक भी देते हैं। इन्हें आप 500-800 रुपए तक खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media

ऑफिस में मस्तानी चाल के दीवाने होंगे सब, पहनें पंजाबी फ्लोरल सलवार सूट

लड़कियां होंगी फिदा! पार्टी+पूजा में बेस्ट हैं Vicky Kaushal से कुर्ते

Co-Ord Set में छाईं भूमि पेडनेकर, आप भी 1K में रिक्रिएट करें हॉट लुक

V-Day पर चाहिए सेलेब्रिटी लुक? ये 7 हेयरस्टाइल बना देंगे आपको स्टनिंग!