Hindi

V-Day पर चाहिए सेलेब्रिटी लुक? ये 7 हेयरस्टाइल बना देंगे आपको स्टनिंग!

Hindi

पोनीटेल हेयर स्टाइल

बॉडीकॉन आउटफिट हो या ड्रेस इस तरह बालों पोनीटेल लुक देकर अपनी खूबसूरती बढ़ाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉब कट हेयरस्टाइल विथ मिनिमल कर्ल

बाल छोटे हैं, कोई बाद नहीं इसमें भी आप क्लासी दिख सकती हैं, इसके लिए स्ट्रेटनर से बालों में हल्का कर्ल या वेवी लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

सेंटर पार्टेड ओपन हेयर

बॉब कट का चलन फिर से आ गया है और इस शॉर्ट हेयर में स्टनिंग लुक चाहिए, तो कृति की तरह बालों को स्ट्रेट करके बीच से सेंटर पार्ट करें और पाएं सेलेब्स की तरह ग्लैम लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

सेंटर पार्टेड स्ट्रेट हेयरस्टाइल

स्ट्रेट हेयर से बढ़िया कुछ और हेयरस्टाइळ हो ही नहीं सकता। इस तरह बालों को बीच से पार्ट करें और स्ट्रेट स्टाइल में अपने आउटफिट को खूबसूरत लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेवी हेयरस्टाइल विथ ओपन हेयर

कपड़े तो पहन लिए लेकिन बालों के साथ क्या करें कि स्टनिंग लुक मिले तो आप बालों को सेंटर पार्ट करें और स्ट्रेटनर से वेवी लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

सेंटर पार्टेड स्लीक हेयर

स्लीक हेयर का ट्रेंड आजकल काफी बढ़ा हुआ है, ऐसे में आप स्लीक हेयरस्टाइल करके बालों को बीच से पार्टिशन करें और खुले बालों में अपना ग्लैम दिखाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेवी हेयरस्टाइल विथ मिनिमल कर्ल

बालों को ब्लो ड्राई करके इस तरह से हल्का वेवी और मिनिमल कर्ल लुक आपके आउटफिट के साथ कूब जचेगी।

Image credits: Instagram

₹300 में स्टाइल का धमाका ! कसाटा फुटवियर से लुक करें अपग्रेड

V-Day में चाहिए बोल्ड और ग्लैमरस लुक? पहनें ट्रेंडी Red Bodycon Dress!

Round face पर खूब खिलेगी, Hansika Motwani हेयरस्टाइल्स

Anti-Valentine Week 2025: प्यार से ज्यादा जरूरी खुद से प्यार!