Anti-Valentine Week 2025: प्यार से ज्यादा जरूरी खुद से प्यार!
Other Lifestyle Feb 15 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
स्लैप डे
एंटी वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी कि 15 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है। धोखा देने वालों को सच में या मन में एक तमाचा मारने का दिन।
Image credits: Freepik
Hindi
किक डे
16 फरवरी को किक डे मनाया जाता है, जिसका मतलब पुरानी रिश्ते और बेकार यादों को जिंदगी से बाहर निकाल फेंकने का दिन है।
Image credits: Freepik
Hindi
परफ्यूम डे
17 फरवरी को परफ्यूम डे मनाया जाता है। इस दिन आप खुद को महंगे या आपका पसंदीदा परफ्यूम खुश करने के लिए दे सकते हैं और सेल्फ लव क्रिएट कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्लर्ट डे
18 फरवरी को एंटी वैलेंटाइन वीक का फ्लर्ट डे मनाया जाता है। इस दिन आप नए लोगों से मिलकर प्यार भरी बातें या हेल्दी फ्लर्ट करके एंजॉय कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
कन्फेशन डे
19 फरवरी को कन्फेशन डे मनाया जाता है। यह दिन अपने दिल की बात को खुलकर बोलकर हल्का होने का दिन है।
Image credits: Freepik
Hindi
मिसिंग डे
20 फरवरी को मिसिंग डे मनाया जाता है। अपने एक्स को मिस करने या फिर मूव ऑन करने के लिए यह दिन परफेक्ट है।
Image credits: Freepik
Hindi
ब्रेकअप डे
21 फरवरी को ब्रेकअप डे मनाया जाता है। अगर आप किसी पुराने रिश्ते से तंग आ गए हैं, तो रिश्ते को पूरी तरह से खत्म कर आजादी पाने और नए सिरे से जीने का दिन यह कहलाता है।