Hindi

सादगी में स्टाइल का कमाल, 8 मिरर एंड पर्ल ब्लाउज के साथ

Hindi

फुल स्लीव्स मिरर वर्क ब्लाउज

अपने वार्डरोब में आप मिरर वर्क से सजे रेडीमेड ब्लाउज शामिल कर सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप लहंगा या साड़ी दोनों पेयर कर सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रालेट स्टाइल मिरर वर्क ब्लाउज

ब्रालेट स्टाइल मिरर वर्क ब्लाउज प्लेन साड़ी पर बहुत ही खूबसूरत लगता है। रेड या ब्लैक मिरर वर्क ब्लाउज अपने वार्डरोब में रखें। इस तरह के रेडीमेड ब्लाउज आपको 1Kके अंदर मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल मिरर वर्क ब्लाउज

फुल नेक पर्ल मिरर वर्क ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड मार्केट में भी अवेलेबल होगा। 2-3 हजार के अंदर ये ब्लाउज मिलेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

वी-नेक हाफ स्लीव्स पर्ल ब्लाउज

सीक्वेंस और पर्ल से सजे हाफ स्लीव्स ब्लाउज भी काफी ट्रेंडी लुक देता है। वी नेक पैटर्न में बने इस ब्लाउज को किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।साड़ी-लहंगे पर इस तरह के ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

बैकलेस पर्ल ब्लाउज डिजाइन

छोटे-छोटे मोती से जोड़कर इस ब्लाउज को बनाया गया है। बाजू पर और बैक पर लटकन लगाया गया है। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप प्लेन साड़ी जोड़कर मॉर्डन लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेंस और गोल्डन मोती से सजा ब्लाउज

अगर आप गोल्डन टच वाला ब्लाउज चाहती हैं, तो इस तरह का चुनें। जरी और छोटे-छोटे गोल्डन मोती से सजे ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।  साड़ी और लहंगा दोनों पर यह परफेक्ट लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैप्स पर्ल ब्लाउज

रेडीमेड ब्लाउज मार्केट में इस तरह के ब्लाउज की भरमार है। आप वहां पर जाइए और अपने साइज का ब्लाउज चुनकर ले आइए। इस तरह के एक दो ब्लाउज रखने पर मैचिंग का झंझट खत्म हो जाएगा। 

Image credits: pinterest

Office+ पार्टी में होगा आपका जलवा ! पहनें Divyanka Tripathi सी 6 साड़ी

वेलेंटाइन पर दिखाएं प्यार ! बीवी को पहनाएं मजबूत 5gm वाटी मंगलसूत्र

संस्कार+परंपरा देख सास लगाएगी गले, बहू पहनें 7 कलर की बांधनी साड़ी

रिश्ते में लाएं नया रोमांस! 40+ वुमन V-Day पर चुनें बबीता जी से Blouse