Hindi

Office+ पार्टी में होगा आपका जलवा ! पहनें Divyanka Tripathi सी 6 साड़ी

Hindi

टिश्यू साड़ी

इसमें दिव्यांका गोल्डन टिश्यू की सिंपल साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने ओपन हेयर स्टाइल रखा है, जो क्लासी लग रहा है। ऐसी साड़ियां पार्टी हो या ऑफिस सबके लिए बेस्ट हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नेट साड़ी

इस फोटो में दिव्यांका ने व्हाइट कलर की नेट साड़ी पहनी है, जिस पर एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क है। ऐसी साड़ियां आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक कम दाम में मिल जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शिफॉन एंब्रॉयडरी साड़ी

दिव्यांका ने इसमें शिफॉन की एंब्रॉयडरी साड़ी कैरी की है।इसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट का हैवी वर्क का ब्लाउज पहना है, जो स्टाइलिश है। अगर आप ऐसा कुछ पहनती हैं, तो यह आप पर खूब जचेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

इस फोटो में दिव्यांका पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। ऐसी साड़ियां कम दाम में स्टाइलिश लुक देती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

इसमें दिव्यांका ने सिंपल प्रिंटेड सिल्क साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ियां ऑफिस के साथ-साथ पार्टी के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है। ऐसी साड़ियों को आप 1000-1500 रुपए की रेंज में खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बनारसी साड़ी

इस फोटो में दिव्यांका ने पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी है। इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने झुमके पहने हैं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

Image credits: Social Media

वेलेंटाइन पर दिखाएं प्यार ! बीवी को पहनाएं मजबूत 5gm वाटी मंगलसूत्र

संस्कार+परंपरा देख सास लगाएगी गले, बहू पहनें 7 कलर की बांधनी साड़ी

रिश्ते में लाएं नया रोमांस! 40+ वुमन V-Day पर चुनें बबीता जी से Blouse

7 Sofa Design, जो पूरे मोहल्ले में करेंगे आपके घर के Interior की चर्चा