Hindi

रिश्ते में लाएं नया रोमांस! 40+ वुमन V-Day पर चुनें बबीता जी से Blouse

Hindi

मुनमुन दत्ता ब्लाउज

मुनमुन दत्ता फैंस की फेवरेट हैं। उनकी एक्टिंग संग फैशन स्टाइल भी लोगों को खूब पसंद आती है। ऐसे में वेलेंटाइन डे पर खास दिखना है तो 40+ वुमन बबीता जी के ब्लाउज डिजाइन देखें।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक वी नेक ब्लाउज

फ्रंट से वी नेक ब्लाउज हर कोई पहनता है। आप फैशन अपडेट करते हुए ये डिजाइन बैक में सिलवाएं। बबीता जी ने डोरी के साथ इसे पहना है। आप टेलर भैया से 500 रु तक ऐसे ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेड वर्क स्लीवलेस ब्लाउज

बबीता जी की तरह आपके भी हैवी ब्रेस्ट हैं तो टाइट फिटिंग या रिवीलिंग की लुक की बजाय थ्रेड वर्क पर स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। ये आउटफिट को बैलेंस करने संग कमाल लगता है।

Image credits: Facebook
Hindi

गोटा-पट्टी ब्लाउज

प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज खूब पसंद किया जा रहा है। बबीता जी ने व्हाइट पोल्क डॉट साड़ी चौड़ी गोटा-पट्टी ब्लाउज संग पहना है। आप रेडीमेड हुबहू ब्लाउज 500 1000 रु तक खरीद सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट महिलाओं को डीप ब्लाउज पहनने से बचना चाहिए ये लुक खराब कर देती है। वेलेंटाइन पर डे पर पति को दीवाना है तो ब्रालेट की बजाय वी या राउंड नेक पर इसे ट्राई करें।

Image credits: Facebook
Hindi

ब्लाउज बैक डिजाइन

पतली स्ट्रिप पर पोल्क डॉट साड़ी संग बबीता जी ने सिंपल ब्लैक ब्लाउज पहना है। जो क्लासी और डिसेंट लुक दे रहा है। सोबर लुक की तलाश है तो इसे विकल्प बना सकती हैं। 

Image credits: Facebook

7 Sofa Design, जो पूरे मोहल्ले में करेंगे आपके घर के Interior की चर्चा

बॉयफ्रेंड देखकर हो जाएगा फ्लैट, ₹300 में झटपट खरीद लाएं 7 Red Tube Top

मां-बेटी की जोड़ी लगेगी नंबर 1 ! ट्राई करें मैचिंग सलवार सूट

स्टाइल ही बदल जाएगी चाल भी, चुनें 6 कलर की लेटेस्ट डिजाइन Pencil Heels