Hindi

स्टाइल ही बदल जाएगी चाल भी, चुनें 6 कलर की लेटेस्ट डिजाइन Pencil Heels

Hindi

डिजाइनर Pencil Heels इन डिमांड

फ्लैट नहीं अब डिमांड में ज्यादातर Pencil Heels हैं। इस तरह की हील्स शॉप्स पर कई रेंज और कलर्स में अवेलेबल, जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच कर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. सिल्वर कलर Pencil Heel

सिल्वर कलर की पेंसिल हील्स हर गर्ल को अट्रैक्ट करती है। लुक वाइज भी ये शानदार दिखती हैं। इस कलर की हील्स शादी या फिर नाइट पार्टी  में कैरी की जा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. स्काई ब्लू शाइनिंग वाली पेंसिल हील

यदि आपको डिफरेंट कलर्स की पेंसिल हील्स पसंद है तो इसका भी ऑप्शन है। स्काई ब्लू कलर की शाइनिंग वाली पेंसिल हील्स अवेलेबल है और इनकी काफी डिमांड भी है।

Image credits: pinterest
Hindi

3. मरून कलर Pencil Heels

मरून कलर की पेंसिल हील्स यंग गर्ल द्वारा काफी पसंद की जाती हैं। इस तरह की हील्स ड्रेस के मैच कर कैरी की जा सकती हैं। पार्टीज के लिए ऐसी हील्स बेस्ट ऑफ्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. पिंक कलर की Pencil Heels

पिंक कलर हर लड़की का फेवरेट है। ऐसे में अगर इसी कलर की पेंसिल हील्स पहनने को मिल जाए तो क्या कहना। आपको बता दें कि इस कलर की हील्स शॉप्स पर रीजनेबल रेट्स पर अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. गोल्डन कलर पेंसिल हील

शादी-पार्टी या फिर दुल्हन के लिए गोल्डन कलर की पेंसिल हील्स बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की हील्स भी मार्केट में शानदर रेंज में उपलब्ध है। ये हील्स आपके हर आउटफिस पर एकदम फिट बैठेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

6.ब्लैक कलर पेंसिल हील

ब्लैक एक ऐसा कलर है, जो सबसे साथ मैच हो जाता है। वहीं, इस कलर की पेंसिल हील्स भी आप साड़ी-सूट या फिर जीन्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। सिल्वर वर्क वाली हील्स पैरों में खूब  जंचेगी।

Image credits: pinterest

गर्मियों में होगा ठंडा एहसास, ड्राइंग+बैडरूम के लिए चुनें Batik Curtain

रानियों से सजेंगे दुल्हन के पैर, शादी में पहनें ट्रेडिशनल मारवाड़ी बिछिया

कार के पुराने टायर को फेंके नहीं 8 तरह से करें Amazing Reuse

Mahashivaratri पर पहनें पीली साड़ी, भोलेनाथ देंगे मनचाहा वरदान