गर्मियों में होगा ठंडा एहसास,ड्राइंग+बैडरूम के लिए चुनें Batik Curtain
Other Lifestyle Feb 14 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
मॉडर्न बटीक प्रिंट पर्दा डिजाइन
आप गर्मी पर में अपने घर में कॉटन के पर्दे लगाना चाहते हैं, तो इस तरह का बेज कलर का बटीक प्रिंट पर्दा चुन सकते हैं, जिसमें ब्लैक और ब्राउन कलर से लीफ प्रिंट डिजाइन दिए हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्लासिक बटीक प्रिंट पर्दा
ब्लू और व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन बटीक प्रिंट में बहुत ही ट्रेडिशनल और रॉयल लगता है। आप ब्लू बेस में व्हाइट कलर के प्रिंट्स वाला पर्दा अपने ड्राइंग रूम के लिए चुन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्हाइट+डार्क ब्लू कॉम्बिनेशन पर्दा
व्हाइट बेस में ब्लू कलर से स्प्लैश प्रिंट किया हुआ बटीक प्रिंट का पर्दा भी आप अपने घर में बेडरूम में लगा सकते हैं और इसे मॉडर्न टच देने के लिए डबल पर्दा लगाकर बीच में नॉट बांधे।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्प्लैश बटीक प्रिंट पर्दा
ब्लू और व्हाइट कॉम्बिनेशन में आप स्प्लैश प्रिंट वाले बटीक प्रिंट का पर्दा भी चुन सकती है, जो आपके घर को मॉडर्न और एस्थेटिक लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्हाइट ब्राउन बटीक प्रिंट पर्दा
गर्मियों में व्हाइट कलर के पर्दे लगाने से घर का टेंपरेचर कम होता है और घर में ठंडक आती है। आप व्हाइट बेस में लाइट ब्राउन कलर के स्प्लैश प्रिंट वाला बटीक पर्दा भी चुन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टी कलर पर्दा डिजाइन
व्हाइट बेस में येलो, पिंक, रेड, ग्रीन फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला बटीक पर्दा भी आप चुन सकती हैं। यह आपके ड्राइंग रूम को बोहेमियन स्टाइल लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड प्रिंट बटीक पर्दा
कॉटन फैब्रिक में व्हाइट कलर के बेस पर आप हैंड प्रिंटेड बटीक पर्दा भी ले सकते हैं। यह बच्चों के रूम में बहुत ही मॉर्डन और ट्रेंडी लगेगा।