Hindi

7 Sofa Design, जो पूरे मोहल्ले में करेंगे आपके घर के Interior की चर्चा

Hindi

डिफरेंट सोफा डिजाइन्स

अपने ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाने के लिए आप डिफरेंट डिजाइन्स के सोफा सेट सजाएं। इससे रूम का लुक तो क्लासी होगा ही साथ ही पूरे मोहल्ले में आपके घर के इंटीरियर की चर्चे भी खूब होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

1. कर्व शेप सोफा

यदि आपके घर का ड्राइंग रूम बड़ा है तो आप इसमें कर्व शेप सोफा सेट कर सकते हैं। इस तरह के सोफ सेट रूम को क्लासी लुक देते हैं और फील गुड करवाते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

2. एल शेप सोफा

एल शेप सोफा भी आपके बड़े ड्राइंग रूम के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। बड़े रूम में एल शेप सोफा बेहतरीन लुक देते हैं। इससे रूम भी भरा-भरा लगता है। इनपर आप मैचिंग कुशन से सजावट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. कम्फर्टेबल सोफा

कम्फर्टेबल सोफ सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। इस तरह के सोफा सेट के साथ एक साइड बेड भी होता है, जिसपर आराम किया जा सकता है। ऐसे सोफा सेट भी रूम की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. राउंड शेप सोफा

ड्राइंग रूम को औरों से हटकर स्टाइल करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑप्शन है राउंड सोफा। राउंड सोफ लुक वाइज बेहतरीन दिखते हैं। आप अपनी पसंद के कलर के हिसाब से इन्हें मैच कर  सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. रॉयल लुक सोफा

ड्राइंग रूम को यदि आप राजसी लुक देना चाहते हैं तो इसे आप रॉयल डिजाइन वाले सोफा से सजा सकते हैं। घर आए मेहमान देखते ही आपके रूम और आपकी पसंद की तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

6. एडजस्टेबल सोफा

एडजस्टेबल सोफा भी आपके ड्राइंग रूम के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह के सोफा सेट को आप अपने हिसाब से एजडस्ट कर सकते हैं। इस तरह के सोफे कम्फर्टेबल भी होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. फुल वॉल सोफा

आप अपने बड़े ड्रॉइंग रूम में फुल वॉल सोफा भी लगा सकते हैं। इससे आपके रूम का लुक एकदम स्टाइलिश लगेगा। सोफे पर आप अपनी पसंद के कुशन कवर सेट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest

बॉयफ्रेंड देखकर हो जाएगा फ्लैट, ₹300 में झटपट खरीद लाएं 7 Red Tube Top

मां-बेटी की जोड़ी लगेगी नंबर 1 ! ट्राई करें मैचिंग सलवार सूट

स्टाइल ही बदल जाएगी चाल भी, चुनें 6 कलर की लेटेस्ट डिजाइन Pencil Heels

गर्मियों में होगा ठंडा एहसास, ड्राइंग+बैडरूम के लिए चुनें Batik Curtain