Hindi

मां-बेटी की जोड़ी लगेगी नंबर 1 ! ट्राई करें मैचिंग सलवार सूट

Hindi

शरारा सलवार सूट

बेटी के साथ ट्विनिंग करने का मजा ही कुछ और है। घर में शादी हैं और बेटी के कपड़ों के लिए परेशान हैं तो अपनी ड्रेस मैचिंग का शरारा सूट सिलाएं। ये मां-बेटी को महफिल की जान बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

धोती सलवार सूट

धोती सलवार सूट का क्रेज फिर लौट आया है। ये कंफर्ट के साथ स्टाइल भी कमाल का देते हैं। बेटी इसे आराम से पहन लेगी। इसे सिलवाने संग खरीदा भी जा सकता है। साथ में मैचिंग पर्स कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी सलवार सूट

नेट फैब्रिक पर ये ए लाइन पकिस्तानी सलवार सूट बहुत सुंदर लग रहा है। सिंपल लुक मेंनटेन करते हुए आप बिटिया संग ट्विनिंग करें। इसे रेडीमेड खरीदने की सिलवाना ज्यादा बेहतर रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हाई स्लिट सलवार सूट

हाई स्लिट सलवार सूट इंडो वेस्टर्न ड्रेस को मात दाता है। रिवीलिंग लुक पसंद है तो इसे विकल्प बना सकती हैं। मार्केट में सिल्क और टिश्यू दोनों फैब्रिक पर ऐसे सूट सिलवाएं जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सलवार सूट

कम बजट में भी मैचिंग आउटफिट सिलवाया जा सकत है। आप किसी भी वाइब्रेंट फैब्रिक पर दो कुर्ती बनवाएं। इसे पैंट या फिर जींस संग टीमअप करें। साथ में मिनिमल ज्वेलरी कैरी करन न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

कॉलर नेक सलवार सूट

पठानी स्टाइल कॉलर नेक सूट मॉर्डन लुक के लिए परफेक्ट है। आप पार्टी के अलावा छोटे-मोटे फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 रु तक मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार कुर्ती विथ पैंट

रानी-राजकुमारी दिखना है तो कलीदार कुर्ती पहनें। कोशिश करें बॉटम वियर ज्यादा घेरदार न हो वरना लुक खिलकर नहीं आएगा। आप इसे एंकल लेथ पैंट या प्लोज संग टीमअप कर सकती है। 

Image credits: instagram

स्टाइल ही बदल जाएगी चाल भी, चुनें 6 कलर की लेटेस्ट डिजाइन Pencil Heels

गर्मियों में होगा ठंडा एहसास, ड्राइंग+बैडरूम के लिए चुनें Batik Curtain

रानियों से सजेंगे दुल्हन के पैर, शादी में पहनें ट्रेडिशनल मारवाड़ी बिछिया

कार के पुराने टायर को फेंके नहीं 8 तरह से करें Amazing Reuse