Hindi

संस्कार+परंपरा देख सास लगाएगी गले, बहू पहनें 7 कलर की बांधनी साड़ी

Hindi

डिफरेंट कलर की बांधनी साड़ी

पूजा-पाठ या फिर तीज-त्योहार पर बांधनी साड़ी पहनने का फैशन काफी पुराना है। कभी सिर्फ लाल रंग में मिलने वाली बांधनी साड़ी अब कई कलर्स में मिल रही हैं। महिलाओं इन्हें पसंद कर रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. पीले रंग की बांधनी साड़ी

पीले रंग की बांधनी साड़ी हर महिला की अलमारी में होना चाहिए। पतली गोल्डन बॉर्डर वाली बांधनी साड़ी को घर की पूजा या फिर फैमिली फंक्शन में पहना जा सकता है। ये ट्रेडिशनल लुक लेती है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. मरून रंग की बांधनी साड़ी

मरून कलर की हैवी गोल्डन बॉर्डर वाली बांधनी साड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। जॉर्जेट या फिर शिफॉन फेब्रिक पर वर्क की साड़ी लेडीज खूब पसंद करती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. बैगनी रंग की बांधनी साड़ी

बैगनी रंग की बांधनी हैवी पल्लू वाली बांधनी साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। जॉर्जेट फेब्रिक पर बड़ी और छोटी प्रिंट साड़ी के लुक और खूबसूरत बना देती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. हरे रंग की बांधनी साड़ी

हरे रंग की बांधनी साड़ी भी शिफॉन और जॉर्जेट फेब्रिक में अवेलेबल हैं। पूरी साड़ी पर व्हाइट कलर से बैल-बूटियां बनी हैं। सेल्फ प्रिंट चमकीली बॉर्डर साड़ी को ट्रेडिशनल लुक देती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. लाल रंग की बांधनी साड़ी

लाल रंग की बांधनी साड़ी करीब-करीब हर महिला के पास मिल जाएंगी। चौड़ी सिल्वर या गोल्डन बॉर्डर वाली ये साड़ी वेडिंग फंक्शन में सबसे ज्यादा पहनी जाती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. नीले रंग की बांधनी साड़ी

नीले रंग की हैवी बॉर्डर वाली बांधनी साड़ी सिल्क फेब्रिक में अवेलेबल है। जरी वर्क वाली इस तरह की साड़ी वेडिंग में पहनी जा सकती है। इसे पहनकर आप महफिल में छा जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

7. गुलाबी रंग की बांधनी साड़ी

गुलाबी रंग की बांधनी साड़ी शानदार लुक देती है। ये साड़ी शिफॉन फेब्रिक में अवेलेबल है। इस पर गोल्डन जरी वाली बॉर्डर है, जो साड़ी को रॉयल लुक देती है।

Image credits: pinterest

रिश्ते में लाएं नया रोमांस! 40+ वुमन V-Day पर चुनें बबीता जी से Blouse

7 Sofa Design, जो पूरे मोहल्ले में करेंगे आपके घर के Interior की चर्चा

बॉयफ्रेंड देखकर हो जाएगा फ्लैट, ₹300 में झटपट खरीद लाएं 7 Red Tube Top

मां-बेटी की जोड़ी लगेगी नंबर 1 ! ट्राई करें मैचिंग सलवार सूट