वेलेंटाइन पर दिखाएं प्यार ! बीवी को पहनाएं मजबूत 5gm वाटी मंगलसूत्र
Other Lifestyle Feb 14 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
वाटी लंबा मंगलसूत्र
गोल्ड रेट 85000 के पार है। ऐसे में महिलाएं मजबूत मंगलसूत्र खरीदने की तलाश में रहती हैं। आप कुछ ठोस ढूंढ रही हैं तो हल्के-लंबे वाटी मंगलसूत्र चुनें। जिसे 10 ग्रा तक बनवा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
चुनें नग वाला वाटी मंगलसूत्र
सिंपल डिजाइन की बजाय नग वाले लॉन्ग मंगलसूत्र चुनें। ये मजबूती के साथ लुक भी कमाल का देते हैं। वैसे तो ये मोती के साथ आते हैं। अगर ब्लैक बीड नहीं पसंद हैं तो इसे चेन में खरीदें।
Image credits: insta
Hindi
चेन -मोती वाला हार्ट शेप मंगलसत्र
वाटी मंगलसूत्र की ढेरों डिजइन मोती और चेन पर मिल जायेंगी लेकिन कुछ अलग ट्राई करते हुए आप हार्ट शेप पैडेंट संग इसे खरीदें। ये बहुत यूनिक लगता है। इसे पहन सुहाग की निशानी चमकेगी।
Image credits: insta
Hindi
पहनें बॉल वाला वाटी मंगलसूत्र
5-7 ग्राम में ऐसा हल्का बॉल वाला मंगलसूत्र बनवाया जा सकता है. यहां मोती और चेन के बीच मोती वर्क है जो इसे और भी ज्यादा मजबूत बना रही हैं। आप चाहे तो इसे केवल चेन पर खरीदें।
Image credits: insta
Hindi
चौकोर मंगलसूत्र डिजाइन
मल्टी लड़ियों वाले मंगलसूत्र से हटकर चौकोर वाटी मंगलसूत्र चुनें। ये हल्की डिजाइन के साथ भड़कीला लुक देते हैं। कुछ ट्रेडिशनल ढूंढ रही हैं तो सुनार से इसे तैयार करवाएं।
Image credits: insta
Hindi
पतली चेन वाला वाटी मंगलसूत्र
काले मोती और सोने की माला का कॉम्बिनेशन हमेशा डिमांड रहता है। आप सुहाग की निशानी को वैसे ही रखना चाहती हैं तो हल्की चेन पर ऐसा वाटी मंगलसूत्र खरीदें। ये बहुत मजबूत लगते हैं।
Image credits: insta
Hindi
हल्का चेन विद हैवी पैंडेंट मंगलसूत्र
5 ग्राम में हल्का और लंबा वाटी मंगलसूत्र बनवाया जा सकता है। इसके लिए आप चेन की जगह मोती माला चुनें साथ में आकृषक लॉकेट लगवाएं। ये हल्के होने के बाद भी रॉयल लुक देते हैं।