देवी सा निखार+स्टाइलिश अवतार ! महाशिवरात्रि पर पहनें जिमी चू साड़ी
Other Lifestyle Feb 14 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सिंपल जिमी चू साड़ी
टिश्यू फैब्रिक थोड़ा महंगा होता है, जिसे खरीदना बजट बिगाड़ सकता है। ऐसे में पैसे की बजत करते हुए महाशिवरात्रि पर जिमी चू साड़ी पहनें। जो आपको रॉयल दिखाने के साथ गॉर्जियस लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेन वर्क जिमी चू साड़ी
ससुराल में पहली बार शिवरात्रि मना रही हैं तो थोड़ी हैवी साड़ी पहनें। सीक्वेन बॉर्डर पर ये रेड जिमी चू साड़ी खूबसूरत लग रही है। बाजार में 1500 रु तक ये मिल जाएगी। जिसे चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जिमी चू सिल्क साड़ी
जिमी चू सिल्क साड़ी हल्की लेस से हैवी वर्क पर मिल जायेगी। भारी साड़ी सभी के वॉर्डरोब में होती है। ऐसे में लाइवेट बॉॉर्डर वाली साड़ी मैचिंग कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेशम वर्क जिमी चू साड़ी
रेशम वर्क ये जिमी चू साड़ी महाशिवरात्रि पर फैशन क्वीन बना देगी। फेस्टिवल के अलावा इसे पार्टी में भी पहना जा सकता है। साड़ी हैवी इसलिए ब्लाउज सिंपल रखें, साथ में लाइट मेकअप खिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
2 शेड शिफॉन जिमी चू साड़ी
पिंक-पर्पल शेड पर ये जिमी चू साड़ी उन महिलाओं के परफेक्ट जो भड़कीला लुक पसंद नहीं करती है। ऑनलाइन 1k तक ये मिल जाएगी। आप इसे पर्ल या फिर मल्टीकलर नेकलेस संग वियर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
जिमी चू प्रिंटेड साड़ी
महाशिवरात्रि पर कंफर्ट+ग्रेस का तड़का लगाते हुए जिमी चू प्रिंटेड साड़ी पहनें। यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन सब पर ये प्यारी लगेगी।ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी साड़ी ढेरों वैरायटी में खरीद सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेन एंब्रॉयडरी जिमी चू साड़ी
सीक्वेन एंब्रॉयडरी जिमी चू साड़ी सस्ती होकर भी डिसेंट लगती है। आप इसे 600-800 रु तक घर ला सकती है। साथ में मैचिंग की बजाय कंट्रास्ट या स्लीवलेस ब्लाउज पहनें जो खूबसूरत लुक देगा।