Hindi

भारत की 7 सबसे महंगी हैंडलूम साड़ियां, कीमत की वजह से मशहूर!

Hindi

ढाकाई मसलिन जामदानी साड़ी

इस साड़ी को बनाने में 1 साल से भी अधिक समय लगता है। 200 थ्रेड काउंट वाली बेस साड़ी को शक्ति, शान्ति और परिवर्तन का प्रतीक मानते हैं। इसकी कीमत 5 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक है।

Image credits: Social media
Hindi

कांजीवरम साड़ी

तमिलनाडू की पारंपरिक साड़ी कांजीवरम 75 वर्षों से अधिक समय से लोगों को आकर्षित करती रही है। इसे रेशम के धागों से बनाया जाता है। इसका मूल्य 12 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक है।

Image credits: Social media
Hindi

पाटन पटोला साड़ी

गुजरात की पटोला साड़ी को बनाने में कारीगरों को 3 से 4 महीने का समय लगता है। यह 100 वर्षों तक भी पुरानी नहीं होता है। इसकी कीमत 3 हजार से लेकर 1 लाख तक है।

Image credits: Social media
Hindi

कडवा कटवर्क साड़ी

इस साड़ी को बनाने मे कम से कम दो कारीगरों की जरुरत होती है। देश में इसकी डिमांड कम है और इसे सिर्फ ऑर्डर पर बनाया जाता है। इसकी कीमत 5 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक है।

Image credits: Social media
Hindi

कसावू साड़ी

केरल राज्य की ट्रेडिशनल साड़ी कसावू को सेत्तु साड़ी के नाम से भी जानते हैं। कसावू साड़ी अब सुनहरे मीठे बॉर्डर में आती है। इसकी कीमत 5 हजार से लेकर 6 लाख रुपए तक है।

Image credits: Social media
Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी की पहचान सोने और चांदी की जरी के काम से है। इसकी डिजाइन जटिल होती है। साड़ी की चार शुद्ध किस्में रेशम, जोर्जेट, ऑर्गेना और शतीर है। ये 4 हजार से 5 लाख रुपये तक होती है।

Image credits: Social media
Hindi

मूँगा सिल्क साड़ी

असम की ट्रेडिशनल साड़ी है जिसे भारत की सबसे महंगी साड़ी कहा जाता है। इसकी खासियत यह है कि, यह साड़ी जितनी पुरानी होगी इसकी चमक बढ़ती जाएगी। ये 2 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक मिलती है।

Image Credits: Social media