Hindi

100 साल तक बनी रहेगी बनारसी साड़ी की चमक, इन 7 बातों का रखें खास ख्याल

Hindi

100 साल तक बनी रहती है चमक

बनारसी साड़ी का अगर अच्छे से ख्याल रखा जाए तो उसकी चमक और कलर 100 साल तक बनी रहती है। एक विरासत के तौर पर आप इसे अपनी दूसरी पीढ़ी के हवाले करके जा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोरेज

बनारसी साड़ी का रंग फेड ना हो इसके लिए इसे सीधी धूप में दूर ठंडी और सूखी जगह पर रखें। धूल और नमी से बचाने के लिए सूती बैक या कवर में रखें।

Image credits: zari_banarasi Instagram
Hindi

परफ्यूम और डियोडरेंट से बचें

अपनी साड़ी पर सीधे परफ्यूम, डिओडोरेंट या अन्य तेज़ सुगंध का छिड़काव न करें। क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल आपके कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image credits: namcc Instagram
Hindi

अच्छे हैंगर का प्रयोग करें

साड़ी को उसके पल्लू से लंबे वक्त तक लटकाने से बचें। इससे कपड़ा खिंच सकता है और खराब हो सकता है। इसलिए आपको इसे लटकाने की आवश्यकता है, तो गद्देदार हैंगर का उपयोग करें।

Image credits: zari_banarasi Instagram
Hindi

वॉश

बनारसी साड़ियाxआमतौर पर ड्राई क्लीन ही होती हैं। उन्हें घर पर धोने से बचें क्योंकि नाजुक कपड़े आसानी से खराब हो सती है। रेशमी कपड़ों को संभालने वाले क्लीनर को चुनें।

Image credits: zari_banarasi Instagram
Hindi

हैंडलिंग

तेल और गंदगी को फैलने से रोकने के लिए अपनी बनारसी साड़ी को हमेशा साफ हाथों से संभालें।साड़ी पहनते या उतारते समय सावधानी बरतें। 

Image credits: zari_banarasi Instagram
Hindi

साड़ी को सही तरीके से तह करना

सिलवटों को रोकने के लिए, साड़ी को उसकी प्राकृतिक रेखाओं के अनुसार मोड़ें। सिलवटों और रिक्ल्स से साड़ी बचे रहेंगे।स्थायी सिलवटों को बनने से रोकने के लिए समय-समय पर तह बदलें।

Image credits: social media
Hindi

दाग

यदि आप गलती से अपनी साड़ी पर कुछ गिरा देते हैं, तो दाग को रगड़े बिना इसे एक साफ, सूखे कपड़े से धीरे से पोंछ लें।दाग हटाने के लिए प्रोफेशनल ड्राई क्लीनर के पास लेकर जाएं।

Image credits: social media

विला से कार कलेक्शन तक, Shubman Gill के पास हैं 9 सबसे महंगी चीजें!

Parineeti Chopra की हुई चूड़ा सेरेमनी, पंजाबी रस्म जानें क्यों है खास?

सोने के गहने 7 देशों में मिलते हैं सबसे सस्ते, यहां से करें खरीददारी!

7 जगह से खरीदें घर के लिए Plants, कम बजट में मिल जाएगी वैराइटी