Hindi

DIY Fabric Brightening Tips: फीके कपड़ों में चमक लाने के 7 तरीके

Hindi

बेकिंग सोडा

एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच सिरका पानी में मिलाएं। इसमें शैम्पू या साबुन डालकर झाग बना लें और कपड़े भिगो दें।

Hindi

नींबू

बेकिंग सोडा, नींबू और साबुन को पानी में मिलाकर कपड़े भिगो दें। इससे कपड़ों की फीकी रंगत दूर होकर चमक आ जाएगी।

Hindi

दूध से भी धो सकते हैं

बेकिंग सोडा वाले पानी में थोड़ा सा दूध मिलाने से कपड़े अच्छी तरह चमकेंगे।

Hindi

धोते समय ध्यान रखें

सफेद कपड़ों को दूसरे रंगों के कपड़ों के साथ न धोएं। इससे सफेद कपड़ों का रंग फीका पड़ सकता है।

Hindi

दाग साफ करें

अगर दाग लगे हों, तो उन्हें साफ करने के बाद ही कपड़े पानी में डालें। पहले दाग न हटाने पर ये दूसरे कपड़ों पर भी लग सकते हैं।

Hindi

वाशिंग मशीन

सफेद कपड़े वॉशिंग मशीन में धोते समय खास ध्यान रखें। सही तरीके से न धोने पर ये जल्दी फीके पड़ सकते हैं।

Hindi

सिरका

एक बाल्टी में थोड़ा सा सिरका डालकर उसमें कपड़े भिगो दें। इससे फीके कपड़े नए जैसे हो जाएंगे।

45डिग्री के टेंपरेचर में भी तन रहेगा COOL,पहनें 7 व्हाइट सलवार सूट

नई बहू लगेगी ठाठदार, ससुराल में पहनें सोनाली सी 6 Vibrant Sarees

मंडला और 3D नहीं, Vatsavitri थीम पर लगवाएं मेहंदी, पिया जी चूमेंगे हाथ

पेट्स को कभी न खिलाएं ये 5 फूड्स, जानिए क्यों हैं ये खतरनाक