Hindi

नई बहू लगेगी ठाठदार, ससुराल में पहनें सोनाली सी 6 Vibrant Sarees

Hindi

टिश्यू सिल्क गोल्डन साड़ी

रॉयलटी दिखानी है तो आको इस तरह की टिश्यू सिल्क साड़ी को जरूर लेना चाहिए। गोल्डन सिल्क साड़ी हमेशा रॉयल लुक देती है और पहनने पर खूब स्टाइलिश भी लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासी कांजीवरम सिल्क साड़ी

महिलाओं में हमेशा क्लासी कांजीवरम सिल्क साड़ी का ट्रेंड रहता है। आप भी इस तरह की गोल्डन जरी वर्क वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसे मैचिंग ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्विन शेड हैवी बॉर्डर साड़ी

येलो और रेड कलर की कॉम्बो साड़ी में सोनाली कुलकर्णी काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। आपकी नई शादी हुई है तो ससुराल में इस तरह की ट्विन शेड हैवी बॉर्डर साड़ी को जरूर स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

एवरग्रीन गोल्डन वर्क लाल साड़ी

अगर आप रेड लवर हैं तो आप सोनाली कुलकर्णी के इस लुक को स्टाइल कर सकती हैं। सोनाली कुलकर्णी की ये गोल्डन और लाल साड़ी शानदार लग रही है। ये हर नई बहू की पहली पसंद बनेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड सिल्वर जरी ब्लू साड़ी

रेड फैमिलीज साड़ी से कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो वेस्टर्न का तड़का लगाने के लिए ऐसी एंब्रायडर्ड सिल्वर जरी ब्लू साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी के साथ बेल्ट पेयर करेंगी तो कमाल लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल शेड बंधेज प्रिंट साड़ी

कॉटन ब्लेंड या शिफॉन में आप इस तरह की फैंसी डबल शेड बंधेज प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की चुनरी स्टाइल साड़ियां हमेशा नई बहुओं को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए ही बनाई जाती हैं।

Image credits: Instagram

मंडला और 3D नहीं, Vatsavitri थीम पर लगवाएं मेहंदी, पिया जी चूमेंगे हाथ

पेट्स को कभी न खिलाएं ये 5 फूड्स, जानिए क्यों हैं ये खतरनाक

भरवा का गया जमाना, हाथों को नजाकत देगी बैक हैंड की न्यू मेहंदी डिजाइन

27 में दिखाएं पिया जी को बोल्ड अदाएं, ट्राई करें शिवांगी जोशी सी 7 साड़ी