27 में दिखाएं पिया जी को बोल्ड अदाएं, चुनें शिवांगी जोशी सी 7 साड़ी
Other Lifestyle May 18 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
रेड साड़ी
अगर आप शादी के बाद पहली बार पति देव के साथ डेट नाइट या आउटिंग के लिए निकल रही हैं तो टीवी की नायरा सी रेड साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। वैलेंटाइन डे पर भी आप इस लुक को चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी
हल्के रंगों और फ्लोरल प्रिंट में ये साड़ी लुक शिवांगी पर बेहद फ्रेश और यंग दिखता है। इसे सिंपल मेकअप और खुले बालों के साथ पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट थ्रेड वर्क नेट साड़ी
इस लुक में शिवांगी बिल्कुल रॉयल और डिवाइन लग रही हैं। शादी या फिर किसी इवेंट के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है। इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू साटन साड़ी विद बैकलेस गोल्डन ब्लाउज
पार्टी या रिसेप्शन के लिए ब्लू साटन साड़ी एक स्टनिंग ऑप्शन है। शिवांगी का यह लुक आपको हर किसी की नजरों में ला देंगा। आप इस पैटर्न की साड़ी के साथ गोल्डन बैकलेस ब्लाउज पहनें।
Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi
व्हाइट एंड गोल्डन बॉर्डर जॉर्जेट साड़ी
व्हाइट एंड गोल्डन बॉर्डर से सजे सॉफ्ट जॉर्जेट साड़ी शिवांगी के ग्लैमरस अंदाज़ को दिखाता है। मिनिमल ज्वेलरी और बन के साथ यह लुक सॉफ्ट और सिज़लिंग दोनों है।
Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi
चेक लाइट ग्रीन साड़ी
चेक लाइट ग्रीन साड़ी में शिवांगी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। रेगुलर यूज में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी 1000 रुपए में आ जाएगा।
Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi
फैशन टिप
शिवांगी जोशी की खासियत यह है कि वे हर साड़ी को अपने कॉन्फिडेंस और स्माइल के साथ कैरी करती हैं। आप भी जब साड़ी पहनें, तो उसमें अपने स्टाइल का टच जरूर दें।