Hindi

27 में दिखाएं पिया जी को बोल्ड अदाएं, चुनें शिवांगी जोशी सी 7 साड़ी

Hindi

रेड साड़ी

अगर आप शादी के बाद पहली बार पति देव के साथ डेट नाइट या आउटिंग के लिए निकल रही हैं तो टीवी की नायरा सी रेड साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। वैलेंटाइन डे पर भी आप इस लुक को चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी

हल्के रंगों और फ्लोरल प्रिंट में ये साड़ी लुक शिवांगी पर बेहद फ्रेश और यंग दिखता है। इसे सिंपल मेकअप और खुले बालों के साथ पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट थ्रेड वर्क नेट साड़ी

इस लुक में शिवांगी बिल्कुल रॉयल और डिवाइन लग रही हैं। शादी या फिर किसी इवेंट के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है। इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साटन साड़ी विद बैकलेस गोल्डन ब्लाउज

पार्टी या रिसेप्शन के लिए ब्लू साटन साड़ी एक स्टनिंग ऑप्शन है। शिवांगी का यह लुक आपको हर किसी की नजरों में ला देंगा। आप इस पैटर्न की साड़ी के साथ गोल्डन बैकलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

व्हाइट एंड गोल्डन बॉर्डर जॉर्जेट साड़ी

व्हाइट एंड गोल्डन बॉर्डर से सजे  सॉफ्ट जॉर्जेट साड़ी शिवांगी के ग्लैमरस अंदाज़ को दिखाता है। मिनिमल ज्वेलरी और बन के साथ यह लुक सॉफ्ट और सिज़लिंग दोनों है।

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

चेक लाइट ग्रीन साड़ी

चेक लाइट ग्रीन साड़ी में शिवांगी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। रेगुलर यूज में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी 1000 रुपए में आ जाएगा।

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

फैशन टिप

शिवांगी जोशी की खासियत यह है कि वे हर साड़ी को अपने कॉन्फिडेंस और स्माइल के साथ कैरी करती हैं। आप भी जब साड़ी पहनें, तो उसमें अपने स्टाइल का टच जरूर दें।

Image credits: shivangi joshi Instagram

लगेंगी सती-सावित्री, Vat Savitri पर करें Sonarika से Gajra Hairstyle

Black Suit में नागिन सी हसीन दिखीं Sonakshi Sinha, ऐसे करें लुक कॉपी

ऑफिस पार्टी में लगेंगी फैशन आइकन, पहनें Nushrratt Bharuccha से Outfits

नहीं लगेगा चेहरा ज्यादा लंबा, चुनें Nushrat Bharucha से 5 मेकअप लुक