लगेंगी सती-सावित्री, Vat Savitri पर करें Sonarika से Gajra Hairstyle
Other Lifestyle May 17 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
ट्रेडिश्नल गजरा बन
ट्रेडिश्नल पैटर्न में ये गजरा हेयर स्टाइळ वटसावित्री पर आपको बनाएगा स्टाइल आइकन। ये लुक आपको मॉर्डन और ट्रेडिश्नल लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
लो बन विथ गजरा
सूट और कुर्ती के साथ लगा रही हैं गजरा तो आप ऐसे सोनारिका भदौरिया की तरह लो बन में भी गजरा लगाकर सेट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रेडेड हेयर डू विथ गजरा
जुड़ा या फिर खुले बालों में गजरा नहीं लगाना है तो आप ऐसे बालों में खूबसूरत चोटी बनाकर गजरा लगा सकती हैं, इस तरह गजरा आपके स्टाइल को देगी स्टेंडर्ड लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
गेंदा फूल गजरा बन
मोगरा या जैसमीन फूल का गजरा न मिले तो आप ऐसे गेंदा पूल का इस्तेमाल गजरा लगाने के लिए कर सकती हैं। वट सावित्री पर अगर आप गेंदे का गजरा लगाएंगी तो खूब प्यारी लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ओपन हेयर विथ गजरा
जरूरी नहीं है कि गजरा सिर्फ बनया जुड़ाा के साथ ही लगाया जाए, आप सोनारिका भदौरिया की तरह खुले बालों में गजरा लगाकर स्टनिंग लुक पा सकती हैं।