Black Suit में नागिन सी हसीन दिखीं Sonakshi Sinha, ऐसे करें लुक कॉपी
Other Lifestyle May 17 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
हैवी गोल्डन ब्लैक अनारकली सूट
शादी हो या समारोह इस तरह प्लस साइज में भी दिखना है क्लासी, रॉयल औ स्टाइलिश तो आप इस तरह हैवी वर्क वाले गोल्डन और ब्लैक कलर की अनाारकली ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अनारकली का काम
सोनाक्षी के इस खूबसूरत अनारकली में जरी, गोटा पट्टी और लेस का शानदार काम है, जो सूट को रॉयल और रीगल लुक दे रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
पहनें हैवी झुमका
सोनाक्षी की तरह अगर आपको भी ग्लैमरस दिखना है, तो इस आउटफिट के साथ आप भी पहनें हैवी झुमका जो आपकी सादगी और सुंदरता को निखारेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
करें ये हेयरस्टाइल
इस तरह के हैवी गोल्डन और ब्लैक कलर का अनारकली पहन रही है, तो आप बालों को सेंटर पार्ट कर स्ट्रेट लुक दे सकती हैं। इसके अलावा आप फिशटेल ब्रेड या गजरा बन से ट्रेडिश्नल टच पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कैसा हो मेकअप लुक
सोनाक्षी सिन्हा की तरह दिखना चाहती हैं रॉयल तो आप इस तरह न्यूड और सटल मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप अपने आखों को स्मोकी आई लुक दे सकती हैं।