Hindi

भरवा का गया जमाना, हाथों को नजाकत देगी बैक हैंड की न्यू मेहंदी डिजाइन

Hindi

बैंक हैंड बेल मेहंदी डिजाइन

इन दिनों फुल फ्रंट हैंड मेहंदी की बजाय बैंक हैंड मेहंदी पसंद की जा रही है। आप भी ऑफिस गोइंग गर्ल गर्ल हैं तो अरेबिक फूल वाली ये जालदारी मेहंदी लगाकर हाथों को एलीगेंट बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल वर्क मेहंदी डिजाइन

फूल वर्क कभी निराश नहीं करता है, आप इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट जोड़ते हुए लीफ+फ्लावर डिजाइन चुनें। इसे भरने की बजाय हल्का-हल्का शेडी लुक दें। ये गोरे हाथों पर ज्यादा अच्छी लगेगी। 

Image credits: social media
Hindi

हाफ बैक हैंड मेहंदी न्यू डिजाइन

फुल बैक हैंड की बजाय की तरह की हाफ वर्क पर भी मेहंदी डिजाइन सुंदर लगेगी। जहां गुलाब के साथ मिनिमल डिजाइन दी गई है। आप इसे किसक्रॉस+गुलाब की पंखुड़ियों संग बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिनिमल लोटस मेहंदी डिजाइन

हाथों को Sober yet Stylish दिखाना है तो शायद ही मिनिमल मेहंदी की डिजाइन से बढ़िया विकल्प मिलेगा। आप भी छोटे-छोटे लोटस को शेडिंग देकर ऐसी एस्थेटिक मेहंदी लगवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन

क्रिएटिवी पसंद हैं तो तितली वर्क पर ये मेहंदी डिजाइन ट्राई करना बनता है। आप इसे लगाकर रानी-महारानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली है। सभी आउटफिट से ज्यादा मेहंदी की तारीफ करेगा।

Image credits: social media
Hindi

मोर डिजाइन बैक हैंड मेहंदी

अब छोटे-छोटे मोर बनाने का जमाना चला गया। आप बेल मेहंदी डिजाइन में थोड़ा मॉर्डन ट्विस्ट जोड़ते हुए इस तरह की पंख वाली मोर डिजाइन लगाकर खूबसूरत दिख सकती हैं। 

Image credits: social media

27 में दिखाएं पिया जी को बोल्ड अदाएं, ट्राई करें शिवांगी जोशी सी 7 साड़ी

लगेंगी सती-सावित्री, Vat Savitri पर करें Sonarika से Gajra Hairstyle

Black Suit में नागिन सी हसीन दिखीं Sonakshi Sinha, ऐसे करें लुक कॉपी

ऑफिस पार्टी में लगेंगी फैशन आइकन, पहनें Nushrratt Bharuccha से Outfits