Hindi

70 की दादी भी लग सकती हैं हसीन, शबाना आजमी के 8 लुक्स को देख हो तैयार

Hindi

आउटफिट के रंग का चुनाव

बड़ी उम्र की महिलाओं को आउटफिट का रंग सावधानी से चुननी चाहिए। यंग एज में कोई भी रंग अच्छा लगता है। लेकिन लेटर एज में ज्यादा भड़कीले रंग से परहेज करना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स सूट पहने

60 के दशक के बाद अगर आप सूट पहनती है तो कोशिश करें कि वो फुल स्लीव्स हो। ये आपको खूबसूरत बनाता है और लटकी हुई बाजू को भी छुपाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सटल मेकअप करें

सूट या साड़ी के साथ भड़कीला मेकअप ना करें। न्यूड या फिर सटल मेकअप को प्राथमिकता दें। ज्यादा फाउंडेशन या कॉसिलर का प्रयोग ना करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बालों को नेचुरल रखें

70 के दशक में पहुंचने पर बालों को कलर नहीं करना चाहिए। नेचुरल लुक ज्यादा खूबसूरत बनाता है। अगर बाल ग्रे हो गए हैं तो बस उसे वैसे ही छोड़ दें। 

Image credits: Instagram
Hindi

लिपस्टिक का चुनाव सही करें

लिपस्टिक लगाते ही चेहरा पूरी तरह बदल जाता है। मेकअप का यह एक अहम हिस्सा होता है। बढ़ती उम्र में लाइट लिपस्टिक लगाएं। ज्यादा ग्लोसी लिप नहीं रखना चाहिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

आइज मेकअप

आंखों को इस उम्र में खूबसूरत दिखाने के लिए काजल, आइ लाइनर का प्रयोग भी सही तरीके से करना चाहिए। काजल बिल्कुल हल्का सा लगाए और आइ लाइनर की जगह हल्का आईशैडो का टच दें। 

Image credits: Instagram
Hindi

खुद को कभी बूढ़ा ना महसूस करें

सबसे जरूरी बात आप अंदर से खुद को जवां महसूस करेंगी तो बाहर भी इसका असर नजर आता है। अच्छी डाइट और एक्सरसाइज अपनी लाइफस्टाइल में जरूर शामिल करें।

Image Credits: Instagram