Hindi

ऑफिस में साल 2025 में दिखाएं फुलटूस देसी लुक, पहनें 8 अनारकली सूट

Hindi

रॉयल ब्लू अनारकली सूट

व्हाइट थ्रेड वर्क से सजे रॉयल ब्लू कलर का अनारकली सूट हर किसी पर सुंदर लगता है। ऑफिस गोइंग वूमन नए साल पर इस तरह का सूट स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक अनारकली सूट

सिंपल स्टोन वर्क से सजे ब्लैक कलर का अनारकली सूट ऑफिस के लिए परफेक्ट है। क्लासिक और एलिगेंट लुक के लिए आप अपने वार्डरोब में इस डिजाइन को शामिल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंट ब्लू अनारकली सूट

अगर आप नए साल पर ऑफिस में कुछ ज्यादा चमक पाने की चाहत में हैं तो फिर इस अनारकली सूट को कॉपी कर सकीत हैं। हल्के जरी वर्क से सजे फ्लावर प्रिंट अनारकली  में आलिया सुंदर लग रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट अनारकली सूट

व्हाइट कलर में अगर आप सिंपल अनारकली सूट लेना चाहती है तो यह डिजाइन आपके लिए हैं। हल्का सा इसपर पर्पल धागे से काम किया गया है, ताकि व्हाइट के मोनोटोनस को तोड़ सकें। 

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक फ्लावर प्रिंट ग्रीन अनारकली सूट

नए साल पर आप इस तरह के खूबसूरत फ्लावर प्रिंट अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ पर्ल ज्वेलरी जोड़ें। 2-4 हजार के बीच इस तरह के डिजाइनर सूट मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंट येलो अनारकली सूट

अनारकली सूट की सुंदरता तब और बढ़ जाती है जब इसपर किसी तरह का प्रिंट किया गया हो। आप अपने वार्डरोब में इस तरह के आउटफिट को भी शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पेस्टल पिंक अनारकली सूट

ऑर्गेंजा दुपट्टा के साथ पेस्टल पिंक अनारकली सूट काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह के प्लेन सूट के साथ आप हैवी ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest

जुल्फों के जाल में फसेंगे पिया जी ! देखें 2024 की टॉप 8 Curl Hairstyle

नेपाल में सुहाग निशानी है खास, देखें नेपाली मंगलसूत्र की 5 डिजाइन

देवर की शादी में लगें स्टाइल की रानी, Royal Blue साड़ी के लें 7 Design

2024 में ईशा अंबानी ने पहनी सोने-चांदी से बनी 4 साड़ी,एक ने रचा इतिहास