देवर की शादी में लगें स्टाइल की रानी, Royal Blue साड़ी के लें 7 Design
Other Lifestyle Dec 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बनारसी सिल्क रॉयल ब्लू साड़ी
ससुराल के वेडिंग फंक्शन में बनारसी साड़ी की बात ही अलग रहेगी। आप इस तरह की बनारसी सिल्क रॉयल ब्लू साड़ी बूटी डिजाइन वाली हैवी लुक साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल एंब्रायडरी नेट ब्लू साड़ी
लेयरिंग लुक में आप इस तरह की फ्लोरल एंब्रायडरी नेट ब्लू साड़ी चुन सकती हैं। ये आपको डिजाइनर के साथ बहुत ही स्लीक और स्टनिंग लुक देगी। इसे वेडिंग सीजन में जरूर आजमाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी एंब्रायडरी रॉयल ब्लू साड़ी
बनारसी साड़ी अगर हैवी लगती है और लुक भी रिच चाहिए तो इसकी बजाय आप जरी एंब्रायडरी रॉयल ब्लू साड़ी चुन सकती हैं। ये हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज के साथ कमाल लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
रेडी टू वियर कस्टमाइज साड़ी
आप कुछ हल्के में वियर करना चाहती हैं तो इस तरह की रेडी टू वियर कस्टमाइज साड़ी चुन सकती हैं। इसमें आपको रेडीमेड में स्टाइलिश ब्लाउज भी मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रिल स्टाइल रॉयल ब्लू साड़ी
इस तरह की साड़ी का फैब्रिक काफी हल्का होता है। आप बॉर्डर वर्क में ऐसी फ्रिल स्टाइल रॉयल ब्लू साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी नेकपीस कैरी करेंगी तो कमाल लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
एम्बलिश्ड सिल्क साड़ी डिजाइन
शादी फंक्शन के लिए हैवी साड़ियां पहनी डिमांड होती हैं। आप चाहें तो ऐसी एम्बलिश्ड सिल्क साड़ी डिजाइन भी चुन सकती हैं। ये हर लेडी के ऊपर कमाल का लुक देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी
आप साटन, सिल्क के अलावा ऐसी फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी भी ले सकती हैं। ये बहुत डीसेंट लगती हैं और इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहनेंगी तो लुक में चार चांद लग जाएंगे।