इन 5 जूलरी ने 2024 की ब्राइड्स को बनाया सुपर ट्रेंडी! आपने किया ट्राई?
Other Lifestyle Dec 04 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ये है इस साल की ट्रेंडी ब्राइडल जूलरी
इस साल रकुल प्रीत, कृति खरबंदा, राधिका मर्चेंट और अदिति समेत कई सारे सेलेब्से ने शादी रचाई, इन्होंने अपनी वेडिंग में आउटफिट के साथ जूलरी में कई ट्रेंड सेट किए हैं, चलिए जानते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्ल एम्बेलिश्ड जूलरी
पूरे साल पर्ल जूलरी का जमकर ट्रेंड रहा, अदिती राव ने भी रेड ब्राइडल लहंगे के साथ पर्ल एम्बेलिश्ड जूलरी पहना था,। इसी के साथ ये बनने वाली दूसरी दुल्हनों के लिए भी ट्रेंड रहेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी पासा ईयररिंग्स
पासा ईयररिंग्स पहन रकुल प्रीत ने अपनी शादी में एक और ट्रेंड बनाया। हैवी पासा इयरिंग के साथ रकुल ने गले में कुछ नहीं पहना है, एक जूलरी उनके पूरे लुक को कंप्लीट कर रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
कुंदन पोलकी ब्राइडल नेकलेस
एंब्राल्ड जूलरी को साइड कर रकुल प्रीत ने कुंदन और पोलकी का खूबसूरत ब्राइडल नेकलेस पहना, इसके साथ ही रकुल ने मैचिंग इयररिंग और मांग टिका पहना, जो कि सिंपल और क्लासी लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रेडिश्नल गोल्ड जूलरी
वैसे तो सभी एक्ट्रेस इस बार डायमंड, कुंदन, पोल्की और एंब्राल्ड जूलरी पसंद किया लेकिन कृति खरबंदा ने ट्रेडिश्नल गोल्ड जूलरी पहन ब्राइ के लिए नया ट्रेंड बनाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
कस्टमाइज्ड कलीरे
इस साल बनी दुल्हनों ने आने वाली ब्राइड के लिए कस्टमाइज कलीरे डिजाइन की नई ट्रेंड सेट किया है, जिसमें वे अपने लव लाइफ, डेट, पैरेंट और अपनी फेवरेट चीजों को कस्टमाइज करवाया है।