गुनगुनी धूप में मिलेगा मखमली अहसास, 2025 में लें Full Velvet Blouse
Other Lifestyle Dec 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
चोली पैटर्न वेलवेट ब्लाउज
इस तरह का चोली पैटर्न वेलवेट ब्लाउज आप सिंपल साड़ी के साथ कैरी करें। ऐसा रेडीमेड ब्लाउज आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
टर्टल नेक प्लेन वेलवेट ब्लाउज
सिंपल लुक में स्टाइल अंदाज पाना चाहती हैं तो इस तरह का टर्टल नेक प्लेन वेलवेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह का डिजाइन फ्रंट एंड बैक में सेम लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
स्कूप नेक गोटा पट्टी वेलवेट ब्लाउज
अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो इस तरह का स्कूप नेक गोटा पट्टी वेलवेट ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। साथ ही ऐसे लुक के साथ आप मेकअप को ग्लॉसी और न्यूड कलर में रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लंजिंग नेक लेस वेलवेट ब्लाउज
आप बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल बनाती हैं तो उसपर इस तरह का प्लंजिंग नेक वेलवेट ब्लाउज कमाल लगेगा। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप आउटलाइन पर लेस भी लगवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फुल पफ स्लीव वेलवेट ब्लाउज
डीप नेक में इस तरह के फुल पफ स्लीव वाले वेलवेट ब्लाउज का ऑप्शन भी कमाल है। इसे आप सादा कपड़ा लेकर खुद सस्ते में कस्टमाइज करा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फुल एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज
अगर आपकी साड़ी वेलवेट की है तो इस तरह का फुल एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह के लुक में आप हैवी इयररिंग्स को कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन वर्क वेलवेट ब्लाउज
इस तरीके का रेडीमेड स्टोन वर्क जीरो नेक वेलवेट ब्लाउज आपको करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसे आप कई साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जीरो नेक इन्फिनिटी वेलवेट ब्लाउज
सिर्फ बॉर्डर वर्क में आप इस तरह का जीरो नेक इन्फिनिटी वेलवेट ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें आप सिंपल दिखने के साथ-साथ स्टनिंग लुक पा सकेंगी।