Hindi

हर अंग दिखेगा सुडौल, BF के साथ डेट पर पहनें Nora सी बॉडी हगिंग ड्रेस

Hindi

बॉडीकॉन इवनिंग गाउन

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ किसी नाइट क्लब पार्टी में जा रही है, तो आप व्हाइट बेस में बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें नीचे फेदर स्टाइल वेल दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल बॉडीकॉन ड्रेस

कर्वी गर्ल्स पर इस तरह की रस्ट ग्रीन रफल डिजाइन फुल स्लीव्स बॉडीकॉन ड्रेस बहुत ही सेक्सी लगेगी। इसमें आपकी बॉडी सुडौल दिखने के साथ कंफर्टेबल भी रहेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस

नोरा फतेही की तरह आप नियॉन ग्रीन कलर में वन शोल्डर कट आउट ड्रेस भी पहन सकती हैं। जिसमें हिप के पास रफल डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस

नोरा फतेही की तरह अगर आपकी हाइट लंबी हैं और आप शॉर्ट बॉडी हगिंग ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की एनिमल प्रिंटेड फुल स्लीव्स बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस

नोरा की तरह अगर आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो पर्ल डिजाइन की लॉन्ग बॉडीकॉन फुल स्लीव ड्रेस पहनें। जिसमें कमर के पास बड़ा सा कट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज वन शोल्डर ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस में आप ऑरेंज कलर भी चुन सकती हैं। जैसे नोरा ने वन शोल्डर फुल स्लीव्स बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर उसके साथ रेड कलर की सैंडल पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस

बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने के लिए आप व्हाइट कलर की कट आउट ड्रेस भी पहनें। जिसमें नी के पास से एक हाई-थाई स्लिट और कमर पर भी कट दिया है। 

Image credits: Instagram

हुस्न की बिजली गिराएंगी ये Saree-Blouse ! नव्या नवेली से लें 8 Idea

2025 की ठंडी में पहनें Full Sleeve सूट, तन भी ढकेगा और फैशन भी दिखेगा

Winter में मिलेगा शाही लुक, पहनें हैवी वर्क 8 फुल स्लीव्स ब्लाउज

खुद की बन जाएंगी फेवरेट! जब क्रिसमस Party में पहनेंगी 7 Green Dress