Winter में मिलेगा शाही लुक, पहनें हैवी वर्क 8 फुल स्लीव्स ब्लाउज
Other Lifestyle Dec 04 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ज़री और एंब्रॉइडरी वर्क ब्लाउज
ज़री और गोल्डन एंब्रॉइडरी वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं। इन्हें सिल्क या टिशू साड़ी के साथ पेयर करें और रॉयल लुक पाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
राउंड नेक वेलवेट फुल स्लीव्स ब्लाउज
वेलवेट फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज विंटर बहुत ट्रेंड में है। इसमें रिच और लग्जूरियस फील आती है, जो सर्दियों के लिए बेस्ट है। इस पर जरी वर्क सी खूबसूरत वर्क और भी सुंदर लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन जरी एंड सीक्वेंस वर्क ब्लाउज
गोल्डन जरी और सीक्वेंस वर्क से सजे फुल स्लीव्स इस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ-साथ लहंगा पर भी पहन सकती हैं। राउंड कटआउट नेकलाइन काफी सुंदर लग रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
क्लोज नेकलाइन फुल स्लीव्स ब्लाउज
क्लोज नेकलाइन फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी खूबसूरत लगता है। इस ब्लाउज के हैंड पर हैवी काम किया गया है। पफ स्लीव्स ब्लाउज आप साड़ी के साथ लहंगे पर भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट स्लीव्स और सेक्विन वर्क
अगर आप फेमिनिन और ग्लैम लुक चाहती हैं, तो नेट स्लीव्स वाले सेक्विन वर्क ब्लाउज ट्राई करें। ये कॉकटेल और रिसेप्शन पार्टियों के लिए शानदार हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज
डीप ब्रालेट नेकलाइन के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज बोल्ड लुक क्रिएट करता है। स्लीव्स पर हैवी पर्ल का वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज का ट्रेंड कभी आउट डेटेड नहीं होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
शीयर ब्लाउज डिजाइन विद सिल्वर सीक्वेंस वर्क
शीर फैब्रिक की बनी फुल स्लीव्स ब्लाउज में में डीप राउंड नेक काफी सुंदर लग रही है। पूरे ब्लाउज पर सिल्वर सीक्वेंस का काम किया गया है। वेडिंग के लिए यह साड़ी और ब्लाउज परफेक्ट है।