नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की खूबसूरती के चर्चे साल भर रहे। राधिका मर्चेंट ने दुल्हन बनने के लिए सॉफ्ट ग्लैम मेकअप चुना जो बेहद खूबसूरत लगा।
राधिका के मेकअप लुक में न्यूड ब्लश से सटल मेकअप लुक क्रिएट किया गया। वहीं लिप्स में सैटिन फिनिश लिपिस्टिक का इस्तेमाल किया गया।
राधिका ने सिर्फ ट्रेडीशनल ही नहीं वेस्टर्न आउटफिट में भी मिनिमल और सटल मेकअप को प्रिफर किया। ड्रेस के साथ रिच रेड शेड लिपिस्टिक लाइमलाइट लूटती दिखी।
राधिका मर्चेंट संगीत लुक मेकअप में बेहद हसीन दिखीं। न्यूड पिंक लिपिस्टिक के साथ ही उन्होंने लाइट शेड पिंक आईशैडो चुना।
राधिका मर्चेंट ने शादी के सभी फंक्शन में सॉफ्ट मेकअप को चुना ताकि आसानी से नैचुरल ब्यूटी को इनहेंस किया जा सके।
राधिका मर्चेंट के मेकअप को दोगुना सुंदर बनाने का काम छोटी बिंदी ने किया। राधिका ने अपनी ड्रेस से मैच करती हुई कलरफुल बिंदी चुनी।
शादी फंक्शन के दौरान राधिका के शिमरी आईलुक को भी खूब पसंद किया गया। आईलाइन और काजल की मदद से राधिका ने आईमेकअप में चार चांद लगा दिए।