Hindi

ससुराल में पहनना है संस्कारी+स्टाइलिश ड्रेस, तो पहनें प्लीटेड स्कर्ट

Hindi

इस वेडिंग सीजन लहंगे को करें ना

अगर आप ससुराल की शादी में वही साड़ी और लहंगा पहन के बोर हो चुकी हैं, तो इस बार इसे बिग नो कहें और प्लीटेड स्कर्ट के साथ ब्लाउज और श्रग पहन कर सोबर और स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन प्लीटेड स्कर्ट विद हैवी ब्लाउज

सोनाक्षी सिन्हा जैसे आप रस्ट ग्रीन कलर में प्लेन फ्रंट प्लीटेड स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें और फुल स्लीव्स लॉन्ग जैकेट कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सैटिन प्लीटेड स्कर्ट और श्रग

सैटिन के प्लेन फैब्रिक में आप पीले रंग की प्लीटेड स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसके साथ पीले रंग का सितारा वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें और इसके ऊपर पफ स्लीव्स श्रग कैरी करके स्टाइलिश दिखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइट येलो प्लीटेड स्कर्ट

अपने देवर की हल्दी फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए आप लेमन येलो कलर की प्रिंटेड स्कर्ट पहनें। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और ऊपर से श्रग स्टाइल की चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक प्लीटेड स्कर्ट

संगीत या कॉकटेल पार्टी में आप ब्लैक कलर की फ्रंट प्लीटेड बॉडी फिटेड स्कर्ट पहनें। इसके साथ ब्लैक बेस में गोल्डन वर्क किया हुआ ब्लाउज और फुल स्लीव्स जैकेट स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लैवेंडर प्लीटेड स्कर्ट

सैटिन फैब्रिक में लाइट लैवेंडर कलर की प्लीटेड स्कर्ट भी आपके लुक को एन्हांस करेगी। इसके साथ आप हैवी वर्क डिजाइन ब्लाउज और नेट की लॉन्ग बेल स्लीव्स अटैच करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज और प्लीटेड स्कर्ट

न्यूड शेड में आप इस तरह से बॉडी फिटेड प्लीटेड स्कर्ट ट्राई करें, जिसमें साइड में ड्रेप है। इसके साथ गोल्डन कलर का टैसल्स लगा हुआ ऑफ शोल्डर ब्लाउज स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest

दोस्ती की निशानी! दोस्त की शादी में गिफ्ट करें ये 7 पर्ल गोल्ड नेकलेस

बड़ी बहु के आगे सब पानी! 2024 में इन ब्लाउज में Shloka Mehta लगीं रानी

दिल्ली-मुंबई की ठंड में 100% दिखेंगी Diva! बस 7 Style से पहनें Denim

चौड़ी कमर दिखेगी छरहरी ! Genelia से लें साड़ी स्टाइलिंग टिप्स